Ujjain Crime News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में पति-पत्नी के बीच का विवाद में पूरे परिवार को तबाह कर दिया. पत्नी पति से रूठ कर मायके चली गई. इसके बाद पति ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर जहर खा लिया. इस घटना में युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में ले लिया है. पुलिस युवक के ससुराल वालों और उसके घरवालों से पूछताछ कर मामले के तह में जाने की कोशिश कर रही है.


कहां का है यह मामला


चिमनगंज मंडी थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम उंडासा में रहने वाले 22 साल के रोहित का उसकी पत्नी के साथ पारिवारिक बातचीत के चलते विवाद हो गया था.इस बात के बाद उसके ससुर अपनी बेटी को लेकर अपने घर चले गए.इस बात से दुखी होकर रोहित ने कई बार फोन और मैसेज किए, लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं आया.इसी बात से नाराज होकर रोहित में सोशल मीडिया पर लाइव आकर जहरीला पदार्थ खा लिया. 


इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया,जहां उसकी मौत हो गई.चिमनगंज मंडी पुलिस ने मामला जांच में लिया है.एडिशनल एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि इस मामले में अभी जांच चल रही है.यदि उक्त घटना में कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ धारा 306 के तहत कार्रवाई की जाएगी. परिवार वालों से बयान लेकर मामले की जांच की जा रही है.


दोस्तों को भेजा जहर खाने का वीडियो


रोहित ने जहरीला पदार्थ खाने के बाद उसका वीडियो बनाकर अपने दोस्तों को भेज दिया. इसके बाद चलते उसके मित्रों को घटना की जानकारी लग गई.दोस्तों ने परिवार वालों को घटना से अवगत कराया.इसके बाद रोहित को अस्पताल ले जाएगा.बताया जाता है कि घटना को लेकर परिवार वालों ने भी पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी है.इस आधार पर पुलिस की जांच चल रही है.अभी पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मृतक के मोबाइल की साइबर सेल से रिपोर्ट आना बाकी है.


ये भी पढ़ें


Health Services in MP: भोपाल में मरीज के घर पर ही पैथोलॉजी जांच की तैयारी, जल्द शुरू होगा यह पायलट प्रजोक्ट