Madhya Pradesh को मिली एक और सौगात, रानी कमलापति के बाद अब यह स्टेशन बनेगा वर्ल्ड क्लास
मध्य प्रदेश में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बाद अब खजुराहो रेलवे स्टेशन को भी विश्वस्तरीय बनाया जाएगा. खजुराहो प्रदेश का दूसरा विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन होगा.
Khajuraho Railway Station: मध्य प्रदेश को बहुत जल्द एक और विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन की सौगात मिलने वाली है. दरअसल,रानी कमलापति (Rani Kamlapati) रेलवे स्टेशन के बाद अब खजुराहो (Khajuraho) को प्रदेश का दूसरा विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है. इसके लिए सैद्धांतिक स्वीकृति हो चुकी है. वहीं खजुराहो रेलवे स्टेशन से ही दिसंबर में वंदे भारत ट्रेन दिल्ली के लिए चलाई जाएगी. आपको बता दें कि प्रदेश का पहला विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन रानी कमलापति है वहीं अब इसी के तर्ज पर खजुराहो रेलवे स्टेसन को विकसित किया जाएगा.
खजुराहो बनेगा विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन
मध्य प्रदेश के खजुराहो रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तरह बनाया जा रहा है. इस स्टेशन का डीपीआर का काम अगस्त में शुरू हो जाएगा. इसके बारे में जानकारी देते हुए रेलवे मंडल के पीआरओ मनोज सिंह ने बताया कि स्टेसन पर होटल, रेस्टोरेंट, आधुनिक लाउंज की सुविधा यात्रियों को मिलेगी. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि अप्रैल के महीने में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 2 दिन के दौरे पर खजुराहो आए थे. उन्होंने उसी वक्त खजुराहो रेलवे स्टेशन को रानी कमलापति स्टेसन की तरह विश्वस्तरीय बनाने की घोषणा की थी.
खजुराहो औऱ दिल्ली के बीच चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
आपको बता दें कि अप्रैल के महीने में खजुराहो गए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह घोषमा की थी की जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें खजुराहो और राजधानी दिल्ली के बीच चलेंगी. इन ट्रेनों का फायदा यहां के लोगों को तो होगा ही साथ ही खजुराहो आने वाले सैलानियों को भी सहुलियत होगी. रेल मंत्री ने अपने इस दौरे के दौरान की कहा था कि खजुराहो के पुनर्विकास के बाद यह विश्वस्तरीय स्टेशन होगा.
यह भी पढ़ें: