Sara Ali Khan News: बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'जरा हटके, जरा बचके' की सफलता के बाद एक बार फिर सारा अली खान भगवान महाकाल के दरबार में पहुंची. उन्होंने भगवान महाकाल का गर्भगृह में पूजन ही नहीं किया बल्कि पूरी आरती में भी शामिल हुईं. उन्होंने ने नंदीहाल में काफी देर तक भगवान का ध्यान लगाकर ओम नमः शिवाय का जाप भी किया. 


सारा अली खान ने महाकालेश्वर मंदिर में क्या-क्या किया


इंदौर में फिल्माई गई 'जरा हटके, जरा बचके' फिल्म के दौरान सारा अली खान ने दो बार प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की थी.फिल्म के अच्छे प्रदर्शन के बाद एक बार फिर सारा अली खान भगवान महाकाल की शरण में पहुंचीं. वे शनिवार देर शाम महाकालेश्वर मंदिर पहुंची.सारा अली खान ने 45 मिनट का वक्त मंदिर के अंदर बिताया. वे संध्या कालीन आरती में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने गर्भगृह में पहुंचकर भगवान महाकाल का विधि-विधान से पूजन भी किया.महाकालेश्वर मंदिर के पंडित राम गुरु के मुताबिक भगवान महाकाल के दरबार में जो भी मन्नत लेकर आता है,वह मनोकामना पूरी होने पर एक बार फिर आशीर्वाद लेने की परंपरा है. अभिनेत्री सारा अली खान ने शायद फिल्म की सफलता की जो प्रार्थना की थी, फिल्म सफल हो गई, इसी वजह से वे भगवान से प्रार्थना कर धन्यवाद देने आई थीं. 


गुलाबी साड़ी और सिर पर पल्ला


प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में सारा अली खान का अलग ही रंग देखने को मिला. वे गुलाबी रंग की साड़ी में मंदिर पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने जब पूजा-अर्चना की तो सिर पर पल्ला रखा. अभिनेत्री को इस बात की जानकारी थी कि मंदिर के गर्भ गृह में बिना साड़ी के प्रवेश नहीं होता है, इसलिए हर बार वे साड़ी पहनकर मंदिर पहुंची थी. अभिनेत्री ने नंदीहाल में काफी देर तक भगवान का ध्यान लगाकर ओम नमः शिवाय का जाप भी किया. 


ये भी पढ़ें


MP Politics: शिवराज सरकार की किरकिरी के बाद पीड़ित दलितों से मिलने पहुंचे राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, इस तरह दी सफाई