Indore News: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और मध्य प्रदेश के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) आज इंदौर प्रेस क्लब पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा की. सुरजेवाला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) जातिगत जनगणना की घोर विरोधी है. वहीं उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) पर भी जमकर निशाना साधा.
प्रदेश में बनेगी कांग्रेस की सरकार- सुरजेवाला
सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा की बीजेपी जातिगत जनगणना को लेकर भ्रम फैला रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी नहीं चाहती है कि ओबीसी ओर पिछड़ों उनका अधिकार मिले. वहीं सुरजेवाला ने दावा किया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है. सुरजेवाला ने जातिगत जनगणना के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर तीखे प्रहार किए. उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी व भाजपा जातिगत जनगणना के घोर विरोधी है. ओबीसी के भी विरोधी है.
जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी-सुरजेवाला
सुरजेवाला ने आगे कहा कि बिहार में जातिगत जनगणना की रिपोर्ट सामने आने के बाद समूची भाजपा को सांप सूंघ गया है. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा नहीं चाहती है कि ओबीसी व पिछड़ों को उनका अधिकार मिले. सुरजेवाला ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति बेहतर है और कांग्रेस की सरकार बनना तय है. वहीं कमलनाथ के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव 2023 लड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी.
मोहनखेड़ा में प्रियंका गांधी की आमसभा
सुरजेवाला ने कहा कि धार मोहनखेड़ा में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी की आमसभा होने जा रही है. जिसको लेकर अच्छा माहौल है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा आए दिन दिए जा रहे बयानों को लेकर सुरजेवाला बोले कि विजयवर्गीय उल जलूल बयान देते रहे है. उन्हें बंगाल और दिल्ली ने नकार दिया है अब इंदौर की जनता भी चुनाव में खारिज कर देगी. वहीं रणदीप सुरजेवाला में मीडिया कर्मियों के सवालों के जवाब देते हुए हर सवाल के जवाब में भाजपा को आड़े हाथ लिया.