इंदौर: पिग्डम्बर में  दो गुटों में हुए विवाद में एक युवक की मौत हो गई थी और 6 लोग घायल हुए थे. इसके बाद जिला प्रसाशन ने इस मामले के 7 आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाकर उनके मकान को जमींदोज करने की कार्रवाई की. एसडीएम ने कहा है कि मौके पर मुख्यमंत्री ने अपराधियों पर नकेल कसने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद यह कार्रवाई की गई है. आरोपियों के घर के लोग रात में ही घर से फरार हो गए थे. 


इंदौर के किस इलाके का है मामला


मामला महू के ग्रामीण इलाके किशनगंज थाना क्षेत्र के पिगडंबर गांव का है. वहां राजा वर्मा के प्लॉट पर बोरिंग हो रही थी.इससे वहां धूल और मिट्टी उड़ रही थी.इस पर दूसरे पक्ष ने बोरिंग बंद करने को कहा. इसी बीच दोनों पक्षों में जमकर विवाद हो गया.यह विवाद इतना बढ़ा कि एक दूसरों पर लाठी-डंडे और चाकुओं से हमला करने लगे. इस हमले में बीजेपी नेता उदय चौहान के इकलौते बेटे सुजीत की चाकू लगने से मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना में 3 अन्य लोग घायल हो गए है. 




MP News: अनुकंपा नियुक्ति के मामले में हाई कोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला, शादीशुदा बेटी की नियुक्ति पर दिया यह आदेश


इस घटना के आक्रोशित गांव वालों ने इंदौर-मुंबई हाईवे पर चक्का जाम कर दिया. गुस्साए ग्रामीणों ने दोपहिया वाहनों में आग लगा दी और पत्थरबाजी की. इसकी सूचना पाकर ग्रामीण के डीआईजी चंद्रशेखर सोलंकी, एसपी भगवान सिंह बिरदे और 5 थानों का पुलिस बल पहुंचा. इनके अलावा अपर कलेक्टर पवन जैन भी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने किसी तरह से समझा-बुझाकर लोगों का गुस्सा शांत कराया.इसके बाद सुजीत के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया. 


प्रशासन ने कहां की कार्रवाई


गुरुवार सुबह पुलिस प्रशासन ने इस मामले के आरोपी खटीक समाज के लोगों के देवपुरी कॉलोनी गुर्जर खेड़ा में बने मकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की. इस कार्रवाई के लिए वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस बल वहां मौजूद है. रात की घटना के बाद से दोनों मकानों के जो राजा पिता राजू वर्मा के बताए जा रहे हैं, उनको तोड़ने का काम शुरू किया गया है.हमलावर परिवार के सभी परिवार के लोग रात से ही फरार हो गए थे. 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के खरगोन निवासी दिव्यांग पेंटर आयुष कुंडल से की मुलाकात


मौके पर मौजूद एडीएम पवन जैन ने बताया कि बुधवार रात हुई घटना में युवक सुजीत ठाकुर की मृत्यु के बाद मुख्यमंत्री के अपराधियों पर नकेल कसने के निर्देश पर सात आरोपि लोकेश वर्मा,मलकेस वर्मा, मन्नू कन्हैया लाल, रोहित बनबारी, भूरा सुंदर, दरसन प्रकाश और राकेश डान को चिन्हित किया गया है.उनके मकान ओर दुकान की जांच की ज रही है.उन्हें चिन्हित कर उन्हें भी जमींदोज किया जाएगा ताकि अपराधी अपराध करने से डरें.