Bhopal News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बुलडोजर बाबा (bulldozer baba) की अपार सफलता के बाद अब मध्य प्रदेश में बुलडोजर मामा (bulldozer Mama) मैदान में आ गए हैं. बलात्कारियों के घर ढहाए जाने के बाद शिवराज मामा को बुलडोजर मामा की उपमा दी गई है. भोपाल (Bhopal) में तो बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने इसकी होर्डिंग तक लगवा दी है. इससे स्पष्ट है कि मध्य प्रदेश में 2023 के विधानसभा चुनाव में गुंडे-बदमाशों और माफिया पर कार्रवाई का भी जमकर प्रचार होगा.


बुलडोजर बाबा के तर्ज पर चलाया जा रहा है बुलडोजर मामा
यूपी चुनाव प्रचार में विपक्ष के 'यूपी में का बा' के जवाब में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 'बुल्डोजर बाबा' के नाम पर फेमस करने का प्रचार अभियान चलाया गया था. अब इसी तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की 'बुलडोजर मामा' के रूप में ब्रांडिंग शुरू हो गई है. बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने राजधानी की सड़कों पर होर्डिंग लगाकर 'बुलडोजर मामा' का प्रचार शुरू किया है. होर्डिंग में सीएम शिवराज सिंह की फोटो के साथ लिखा गया है..'बेटी की सुरक्षा में जो बनेगा रोड़ा, मामा का बुलडोजर बनेगा हथौड़ा'. विधायक रामेश्वर शर्मा के ट्वीट के बाद #बुलडोजर _मामा को ट्विटर पर ट्रेंड करवाया जा रहा है.


MP News: एमपी में शुगर व्यवसायियों पर इनकम टैक्स की रेड, बोगस सेल कंपनियों के माध्यम से टैक्स चोरी का शक




मुख्यमंत्री नहीं करेंगे आपराधिक गतिविधि बर्दाश्त
रामेश्वर शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान की मंशा साफ है. वह राज्य में किसी भी आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेंगे और मप्र में महिलाओं को पूरी सुरक्षा प्रदान करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अपराधियों पर मामा शिवराज सिंह चौहान बुलडोजर चलाएंगे.


प्रदेश में की जा रही है कार्यवाही
मध्य प्रदेश में सोमवार को रेप की दो अलग-अलग घटनाओं में आरोपियों के घर बुलडोजर लगाकर ढहा दिए गए. श्योपुर में पुलिस एवं जिला प्रशासन ने श्योपुर में नाबालिग बालिका से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी युवक मोहसिन ,रियाज और शहवाज के घरों पर अतिक्रमण की कार्यवाही करते हुए उन्हें जमींदोज कर दिया. इसी तरह सिवनी जिले में सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों पर बुलडोजर मामा का कहर बरपा. सिवनी जिले के कुरई में 21 वर्षीय कॉलेज छात्रा के साथ 5 आरोपियों द्वारा दुष्कर्म एवं पिटाई के बाद कार्यवाही की गई. कलेक्टर और एसपी ने स्वयं खड़े रहकर जेसीबी चलवाई. इस मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए है.


यह भी पढ़ें-


MP News: सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को हल्के में लेना पड़ गया भारी, तहसीलदार और सीएमएचओ पर की गई ये कार्रवाई