MP Crime: आगर मालवा में पति और पत्नी के बीच विश्वास की डोर टूटी, उठाया इतना बड़ा कदम
Doubt On Character:मोहन और सीमा की शादी एक दशक पहले हुई थी. उनके तीन बच्चे हैं. एक बेटा मामा के यहां रह रहा है, जबकि दो बच्चे उनके साथ रहते थे. मोहन और सीमा के बीच चरित्र को लेकर विवाद होता रहता था.
Agar Malwa Crime News : पति और पत्नी के बीच विश्वास की एक ऐसी डोर होती है, जो हमेशा उनके रिश्ते को बांधकर रखती है. जब यह डोर टूट जाती है तो बड़े ही दुखद घटनाक्रम देखने को मिलते हैं. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के आगर मालवा (Agar Malwa) जिले में देखने को मिला है. यहां पर नलखेड़ा (Nalkhera) थाना क्षेत्र में एक युवक ने चरित्र पर शक के चलते पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद खेत में महिला के शव जला भी दिया.
खेत से धुआं उठता देख पहुंचे ग्रामीण
नलखेड़ा थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम धोलिया में रहने वाले मोहन भिलला के खेत में अचानक धुआं उठ रहा था. यह देख जब आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मोहन अपनी पत्नी सीमा भिलाला के शव को जला रहा है. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस थाना नलखेड़ा को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव के अवशेष बरामद कर लिया.
पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार
शव बरामद करने के बाद मोहन भिलाला की तलाश शुरू की गई. मोहन घटना के बाद भागने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान उसे पकड़ लिया गया. आगर मालवा के एसपी राकेश कुमार सगर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उससे जब पूछताछ की गई तो उसने अपराध कबूल कर लिया है. आरोपी ने लाठी से महिला पर प्रहार किया, जिससे उसकी जान चली गई. इसके बाद उसने सबूत छिपाने के लिए महिला के शव को जला दिया. इस घटना के बाद मोहन के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है.
डीएनए के जरिए सबूत जुटाएगी पुलिस
सीमा बाई के शव के अवशेष का डीएनए परीक्षण कराया जाएगा. इसके बाद रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ न्यायालय में वैज्ञानिक सबूत पेश किए जाएंगे. इसके अलावा और भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां पुलिस को मिली हैं. महिला के परिजनों ने भी मोहन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने उनके बयान भी दर्ज कर लिए हैं.
तीन बच्चों का भविष्य हो गया बर्बाद
मोहन और सीमा की शादी एक दशक पहले हुई थी. उनके तीन बच्चे हैं. एक बेटा अपने मामा के यहां रह रहा है, जबकि दो बच्चे मोहन और सीमा के साथ रहते थे. मोहन और सीमा के बीच चरित्र पर शक को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था. घटना वाले दिन दोनों ही खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान उनके बीच विवाद शुरू हो गया. मोहन के शक ने उनके तीन बच्चों का भविष्य भी बर्बाद कर दिया है. हत्या की वारदात में मां सीमा बाई परलोक सिधार गई, जबकि पिता मोहन सलाखों के पीछे पहुंच गया.
यह भी पढ़ें: MP News: CM शिवराज का दिखा अलग अंदाज, कंधे पर कुल्हाड़ी लेकर हेलीकॉप्टर से उतरे, जानें वजह