Agar Liquor Smuggling Case: आगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 5 करोड़ की जहरीली शराब जब्त की
Liquor Smuggling Case: आगर पुलिस ने जहरीली शराब की तस्करी का भंडाफोड़ किया है. पकड़े गए हरियाणा निवासी दो आरोपियों से पूछताछ के बाद शिवपुरी में कंटेनर से 5 करोड़ की अवैध शराब जब्त किया है.
Liquor Smuggling Case in Agar: मध्य प्रदेश सहित पांच राज्यों की पुलिस को शराब माफिया खुलेआम चुनौती दे रहे हैं. शराब माफियाओं ने जहरीली शराब को अलग-अलग प्रदेशों में पहुंचाने का फुल प्रूफ प्लान बना रखा था. लेकिन मध्य प्रदेश की आगर पुलिस की सक्रियता से रैकेट का पर्दाफाश हो गया. तस्करी के मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर कब्जे से 5 करोड़ की जहरीली शराब जब्त की है. आगर एसपी राकेश कुमार सगर ने बताया कि 2 अप्रैल को बड़ोद रोड पर एक कंटेनर से कई ड्रम जहरीली शराब पकड़ी गई थी. इस मामले में हरियाणा के जींद निवासी सोमवीर जाट को गिरफ्तार किया गया था.
हरियाणा नंबर के कंटेनर से 5 करोड़ की शराब जब्त, दो गिरफ्तार
आरोपी से एक करोड़ की जहरीली शराब जब्त की गई. पूछताछ से खुलासा हुआ कि गिरोह में शामिल और भी लोग जहरीली शराब की सप्लाई कर रहे हैं. सूचना के आधार पर आगर पुलिस ने जहरीली शराब के कंटेनर के आगे पायलटिंग करने वाली एक कार को पकड़ा. कार से रविंद्र डागर निवासी गुड़गांव और संदीप कुमार निवासी जींद को गिरफ्तार किया गया. दोनों से पूछताछ के दौरान और भी बड़े खुलासे हुए. आरोपियों ने बताया कि शिवपुरी में एक गोदाम है और गोदाम में टैंकर को छिपाकर शराब की सप्लाई की जाती है. आगर पुलिस ने शिवपुरी में छापा मारकर कंटेनर नंबर एचआर 58एच 5664 को जब्त किया. कंटेनर से करीब 5 करोड़ कीमत की 25000 लीटर शराब पकड़ी गई है.
MP News: सिवनी मॉब लिंचिंग में पुलिस अधिकारी का वीडियो वायरल, आरोपियों को इन संगठनों से जुड़ा बताया
पांच राज्यों की पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहे शराब माफिया
एसपी का कहना है कि हरियाणा के अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र में शराब माफियाओं का नेटवर्क फैला हुआ है. पांच राज्यों की पुलिस शराब माफिया चुनौती देकर कंटेनर के जरिए बड़ी मात्रा में जहरीली शराब एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचे रहे हैं. आगर थाना प्रभारी हरीश जीजूरीकर के मुताबिक शराब माफिया से पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे हुए हैं और भविष्य में और भी कार्रवाई हो सकती है. गिरोह के जरिए जहरीली शराब की तस्करी कर दी जाती तो कई लोगों की जान भी जा सकती थी.