इंदौर: सेना में भर्ती की अग्नीपथ योजना (Agnipath Scheme) का देशभर में हिंसक विरोध हो रहा है. छात्र जगह-जगह विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. यह विरोध प्रदर्शन अब मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी होने लगा है. शुक्रवार को युवाओं ने इंदौर (Indore) के लक्ष्मीबाई मंडल पर इंदौर-गोंडा ट्रेन को रोक दिया. इस दौरान उग्र छात्रों ने वहां खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की. पुलिस (Police) ने करीब 15 छात्रों को हिरासत में लिया है. गुरुवार को ग्वालियर (Gwalior) और इंदौर में छात्रों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया था.
कहां और कैसे हुआ प्रदर्शन
बड़ी संख्या में पहुंचे छात्रों ने लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर इंदौर-डोडा ट्रेन को रोक लिया और जमकर हंगामा करने लगे. इसकी सूचना पाकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को समझाने की कोशिश की, लेकिन छात्रों ने उग्र प्रदर्शन करते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी. यह देखकर छात्रों को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. पुलिस ने कुछ छात्रों को हिरासत में भी लिया है.
पुलिस का क्या कहना है
वहीं एडिशनल सीपी राजेश हिंगणकर का कहना है कि लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन पर सवेरे अचानक भारी मात्रा में छात्र जमा हुए. छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए वहां तोड़फोड़ की कोशिश की और पथराव किया. इसमें 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए. उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों की गाड़ियों को भी निशाना बनाया गया. इसमें कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. उन्होंने बताया कि करीब 15 छात्रों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने सभी छात्रों को स्टेशन से खदेड़ दिया है और वहां अब मामला शांत है.
पुलिस ने किया लाठीचार्ज
इस दौरान छात्रों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. पुलिस ने छात्रों को जमकर लाठियों से पीटा और उन्हें रेलवे स्टेशन से बाहर खदेड़ा. पुलिस ने 2-3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद छात्रों को वहां से हटाया और ट्रेन को रवाना करवाया. कुछ छात्रों ने ट्रेन में तोड़फोड़ की कोशिश की. जीआरपी, आरपीएफ के साथ पुलिस ने उन्हें कुछ छात्रों को हिरासत में ले लिया.
पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर छात्रों को चिन्हित कर आने वाले दिनों में उनपर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने जब छात्रों को खदेड़ा तो उन्होंने वहां खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की. एक एडिशनल एसपी गाड़ी भी छात्रों के गुस्से का शिकार हो गई. एक कार को भी नुकसान पहुंचा है.