Agniveer First Batch Training: भारतीय सेना में भर्ती हो रहे अग्निवीरों के पहले बैच का प्रशिक्षण शुरू हो चुका है. जबलपुर के 1 सिग्नल प्रशिक्षण केंद्र (1-STC) में 1260 जवानों के पहले बैच को युद्ध कौशल की ट्रेनिंग दी जा रही है. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर रायफल में भी एक बैच की ट्रेनिंग शुरू हुई है. सेना की तरफ से बताया गया है कि अग्निवीरों ने अपने आप को सैनिक दिनचर्या में अच्छी तरह से ढाल लिया है.


शुरू हुई ट्रेनिंग


जबलपुर के 1 सिग्नल ट्रेनिंग सेंटर के कमाण्डेन्ट ब्रिगेडियर राहुल मलिक ने आज मंगलवार को ट्रेनिंग के बारे में मीडिया ब्रीफिंग की. उन्होंने कहा कि अग्निवीरों को शारीरिक, युद्ध कौशल और बुनियादी प्रशिक्षण देने की जम्मेदारी 1 सिग्नल प्रशिक्षण केंद्र के 1 सैन्य प्रशिक्षण रेजीमेंट की है. ट्रेनिंग के दौरान अग्निवीरों की प्रशासनिक आवश्यकताओं, अनुशासन और अन्य मनोरंजक पहलुओं पर उचित ध्यान दिया जा रहा है.


ब्रिगेडियर मलिक ने कहा कि इनकी उच्च तकनीकी कौशल और शारीरिक दक्षता की ट्रेनिंग निश्चित रूप से इन्हें और सेना को अच्छे सैनिकों के रूप में विकसित करने में मदद करेगी. अग्निवीरों का उत्साह, अच्छी सोच और युवा जोश ने निस्संदेह साबित कर दिया है कि यह योजना युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय है.


1 जनवरी से शुरू हो गई ट्रेनिंग


इस मौके पर अग्निवीर बने अभिषेक भार्गव ने सेना में शामिल होने पर गर्व जाहिर करते हुए कहा कि यह उनके जीवन का सबसे बड़ा सपना पूरे होने जैसा है. यहां बता दें कि जबलपुर में अग्निवीरों के पहले बैच की आमद 25 दिसंबर से शुरू हो गई थी. सेना द्वारा रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से ही उनको ट्रेनिंग सेंटर तक लाने की व्यवस्था की गई थी. सबसे पहले उनके डाक्यूमेंट्स का सत्यापन आधुनिक सॉफ्टवेयर की मदद से किया गया. इसके बाद 1 जनवरी से उनकी रेगुलर ट्रेनिंग शुरू हो गई.


Pravasi Bhartiya Sammelan 2023: अतिथियों के साथ अटैच वाहनों में उपलब्ध कराई स्पिट पीट, लगभग 35 बार किया जा सकता है यूज