Indian Army Agniveer Bharti 2022: राजधानी भोपाल (Bhopal) के लाल परेड ग्राउंड पर सेना की अग्निवीर स्कीम के तहत गुरुवार से भर्ती प्रक्रिया की शुरूआत हो गई. पहले दिन गुरुवार को जहां तीन हजार युवा इस प्रक्रिया में पहुंचे थे तो वहीं शुक्रवार को पांच हजार युवा अगिनवीर बनने अपनी किस्मत आजमाएंगे. राज्य के आठ जिलों से युवा यहां अग्निवीर बनने के लिए आए हुए हैं. यह प्रक्रिया रात दस बजे से सुबह आठ बजे तक जारी है.


317 युवाओं ने परीक्षा पास कर ली


पहले दिन जनरल ड्यूटी के लिए एमपी के आठ जिलों से युवा पहुंचे. इसमें बैतूल से 300, भोपाल जिले से 300, रायसेन से 250, छिंदवाडा से 300, बैतूल से 300, सीहोर से 550, होशंगाबाद से 300, विदिशा से 250, राजगढ से 750 युवाओं ने भाग लिया. गुरुवार को आयोजित चयन के दौरान 03 हजार युवाओं में से 317 युवाओं ने अपनी पहली परीक्षा पास कर ली. चयनित अग्निवीर युवाओं को जनवरी महीने में होने वाली लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा.


सेना के डेढ सौ जवान ड्रयूटी पर तैनात


बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के लिए सेना के 150 से 170 जवानों की तैनाती है. सेना के यह जवान अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में आए युवाओं को रात 12 बजे से दौड़ना शुरू कराते हैं. इसके लिए 200-200 के बैच बनाए जा रहे हैं. करीब 1.6 किलोमीटर लंबी दौड 05 मिनट 30 सेकंड में पूरी करने वाले युवाओं को सलेक्ट करके पंजीयन कराया गया और फिर फिजिकल टेस्ट शुरू हुआ.


फिजिकल टेस्ट के दौरान युवाओं को सबसे पहले 09 फीट गड्ढ़ा कूदने के लिए कहा गया. फिर जिगजैग पैटर्न पर बने पोल पर चलवाया गया. फिर छह से 10 पुशअप्स लगवाए गए. छह बीम वालों को 16 अंक और 10 बीम वालों को 40 अंक दिए गए. इन सभी प्रक्रियाओं के बाद इन युवाओं का मेडिकल टेस्ट कराया गया. इस तरह राजधानी भोपाल के लालपरेड ग्राउंड पर अग्निवीर बनने की प्रक्रिया जारी है.


MP: BJP जिलाध्यक्षों के FB पर एक लाख और ट्विटर पर 10 हजार फॉलोअर्स जरूरी, नहीं तो होगी पद से छुट्टी