Agniveer Bharti 2023: अग्निवीर दूसरे बैच की भर्ती शुरू, 15 मार्च तक होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, जान लें नए नियम
Indian Army: महिला सशक्तिकरण के मूल मंत्र को ध्यान में रखते हुए इस बार विधवा, तलाकशुदा और कानूनी रूप से अलग हुई महिलाओं को महिला सैन्य पुलिस भर्ती में आवेदन करने का भी अवसर दिया गया है.
![Agniveer Bharti 2023: अग्निवीर दूसरे बैच की भर्ती शुरू, 15 मार्च तक होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, जान लें नए नियम Agniveer Bharti 2023 Online registration for second batch till March 15 know application process rules ANN Agniveer Bharti 2023: अग्निवीर दूसरे बैच की भर्ती शुरू, 15 मार्च तक होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, जान लें नए नियम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/25/72d8ea15910fd639dc7ed474360a44721677330528734211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Army Agniveer Bharti: इंडियन आर्मी (Indian Army) में अग्निवीर के दूसरे बैच की भर्ती शुरू हो गई है. 16 फरवरी 2023 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 15 मार्च 2023 तक चलेगा. उम्मीदवारों को इंडियन आर्मी की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. नए नियम के तहत रैली से पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी. सेना की प्रोफाइल को तेजतर्रार, युवा और जीवंत बनाए रखने के लिए अग्निवीरों की आयु सीमा साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष तक रखी गई है. नर्सिंग सहायक(सामान्य) और नर्सिंग सहायक (पशु चिकित्सा) के लिए आयु सीमा साढ़े 17 से 23 वर्ष होगी.
सिपाही (फार्मासिस्ट) के लिए आयु सीमा 19 से 25 वर्ष रखी गई है. अग्निवीरों यानी जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क या स्टोर कीपर टेक्निकल, ट्रेड्समैन और महिला सैन्य पुलिस में सभी श्रेणियों के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है. नर्सिंग सहायक (दोनों केटेगरी), सिपाही (फार्मासिस्ट) और धार्मिक शिक्षक जूनियर कमीशंड अधिकारियों के उम्मीदवारों के लिए भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन खुला है.
कंप्यूटर आधारित होगा कॉमन एंट्रेंस एग्जाम
ब्रिगेडियर दीपेंद्र मनराय,उप महानिदेशक (डीडीजी) भर्ती (मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़) के मुताबिक सभी पंजीकृत उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा से गुजरना होगा. ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा अखिल भारतीय स्तर पर 17 अप्रैल 2023 से 30 अप्रैल 2023 तक देश भर के 176 स्थानों पर आयोजित की जाएगा. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के पांच विकल्पों में से कोई एक आवंटित किया जाएगा. मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, सागर, सतना, उज्जैन, भिलाई, दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे.
मोदी सरकार की महिला सशक्तिकरण के मूल मंत्र को ध्यान में रखते हुए इस बार विधवा, तलाकशुदा और कानूनी रूप से अलग हुई महिलाओं को महिला सैन्य पुलिस भर्ती में आवेदन करने का भी अवसर दिया गया है. शहीद सैनिक की विधवा को हाइट एवं उम्र में छूट दी गई है. अब 30 वर्ष की आयु में भी सेना भर्ती के लिए आवेदन कर सकती हैं. हाइट में 2 सेंटीमीटर की छूट दी गई है. बाकी चयन की सभी प्रक्रियाएं यथावत रहेंगी.
अग्निवीर भर्ती वर्ष 2023-24 के नए नियम लागू
अग्निवीर भर्ती वर्ष 2023-24 के तत्काल प्रभाव से परिवर्तनकारी नियम लागू हो गए हैं. प्रथम फिल्टर के रूप में ऑनलाइन कामन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) से भारतीय सेना की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो रही है.
अब से तीन चरणों में होगी भर्ती प्रक्रिया:-
(ए) चरण 1 - नामांकित सीबीटी केंद्रों पर ऑनलाइन सीईई (पैन इंडिया)
(बी) चरण 2 - रैली साइट पर एआरओ द्वारा भर्ती रैली
(सी) चरण 3 - रैली साइट पर मेडिकल टेस्ट
MP News: अपनी 'सांस' देकर दूसरों की जान बचाएगी MP पुलिस, DGP ने भोपाल में किया ट्रेनिंग का शुभारंभ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![उत्कर्ष सिन्हा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5c6284c66128684483541762eaadafa8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)