Bhopal News: दो भाइयों का अग्निवीर बनने का सपना नहीं हो सका पूरा, दौड़ के दौरान तबीयत बिगड़ने से हुई मौत
MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चल रही अग्निवीर भर्ती परीक्षा में दौड़ के दौरान दो सगे भाइयों की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई. हालांकि दोनों भाइयों की मौत का कारण स्प्ष्ट नहीं हो सका है.
![Bhopal News: दो भाइयों का अग्निवीर बनने का सपना नहीं हो सका पूरा, दौड़ के दौरान तबीयत बिगड़ने से हुई मौत agniveer bharti Bhopal two brothers passed away after health deteriorated during the race ann Bhopal News: दो भाइयों का अग्निवीर बनने का सपना नहीं हो सका पूरा, दौड़ के दौरान तबीयत बिगड़ने से हुई मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/26/f4c327d3afaae313e97f1f7f50a7e6c21666766417582234_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चल रही अग्निवीर भर्ती परीक्षा दो सगे भाइयों के लिए काल बन गई है. भर्ती दौड़ के दौरान दोनों सगे भाइयों की तबीयत बिगड़ी, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. मृतक युवकों के पिता ने कहा कि मेरे बेटे शहीद हो गए.
जानकारी के अनुसार राजधानी भोपाल मेंअग्निवीर भर्ती परीक्षा का आयोजन चल रहा है. इसमें बैतूल के ग्राम दियामहु से दो सगे भाई रुपेन्द्र और अंकित भी अग्निवीर बनने के लिए परीक्षा देने आए थे. दोनों भाइयों ने अलग-अलग दिन भर्ती में भाग लिया, इस दौरान दौड़ के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. बाद में दोनों को अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां दोनों की मौत हो गई. बड़े भाई रुपेन्द्र को इलाज के लिए बैतूल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. जबकि छोटे भाई को नागपुर अस्पताल में भर्ती किया था. जहां दोनों भाइयों की मौत हो गई है. हालांकि दोनों भाइयों की मौत के कारण स्प्ष्ट नहीं हो सके. दोनों पुत्रों की मौत पर पिता ने कहा कि उनके पुत्र शहीद हो गए.
दोनों के साथ एक ही तरह के बने हालात
मृतक युवकों के पिता प्रयागराज यादव के अनुसार राजधानी भोपाल में आयोजित अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए बड़ा बेटा रुपेन्द्र 29 अक्टूबर को दौड़ में शामिल हुआ था. दौड़ के बाद वह बेहोश होकर गिर गया. यहां उसे तुरंत भोपाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बैतूल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान चार नवंबर को रुपेन्द्र ने दम तोड़ दिया. इधर छोटे बेटे अंकित भी तीन नवंबर को दौड़ में शामिल हुआ था. उसकी स्थिति भी रुपेन्द्र की तरह हुई. अंकित को पहले बैतूल ले गए, जहां से रेफर करने के बाद नागपुर अस्पताल ले गया जहां सात नवंबर को अंकित ने भी दम तोड़ दिया. मृतक युवकों के पिता प्रयागराज के अनुसार उनके दोनों बेटे देश के लिए शहीद हो गए.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)