एक्सप्लोरर
Advertisement
Agniveer Bharti Rally: सागर में अग्निवीर भर्ती रैली में ऊंचा दिखने के लिए कोई सिर में विग, कोई पैर में लकड़ी लगाकर पहुंचा
Agniveer Bharti Rally 2022: कर्नल संतोष कुमार ने बताया कि कुछ अभ्यर्थी अपनी लंबाई बढ़ाने के चक्कर में बालों पर विग लगाकर पहुंचे. वहीं कुछ ने पैर के नीचे अतिरिक्त सामान लगाकर लंबाई बढ़ाने की कोशिश की.
Agniveer Bharti Rally 2022: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) जिले में इन दिनों अग्निवीर भर्ती रैली (Agniveer Bharti Rally) चल रही है. इसमें 14 जिलों के 73 हजार युवा परीक्षा देने आए हैं. युवा अपनी हाइट बढ़ाने के लिए फर्जीवाड़ा भी कर रहे हैं, लेकिन सेना की नजरों से बच नहीं पा रहे हैं. परीक्षा में चयनित होने के लिए कुछ युवा अभ्यर्थी शरीर से छेड़छाड़ कर अपनी लंबाई बढ़ाने के चक्कर में पकड़े गए हैं. इसकी वजह से उनको अग्निवीर भर्ती रैली से तत्काल बाहर किया गया. अग्निवीर भर्ती रैली में युवाओं की लंबाई, सीने के नाप निर्धारित मानकों के अनुरूप ही लिए जा रहे हैं. कुछ ने अपने शरीर से छेड़छाड़ तक कर ली और हाइट बढ़ाई, लेकिन पकड़े गए.
कर्नल संतोष कुमार ने बताया कि कुछ अभ्यर्थी अपनी लंबाई बढ़ाने के चक्कर में बालों पर विग लगाकर पहुंचे. वहीं कुछ ने पैर के नीचे अतिरिक्त सामान लगाकर लंबाई बढ़ाने की कोशिश की. हालांकि, परीक्षण के दौरान पकड़े गए. एक लड़के ने पैर के नीचे लकड़ी का चौकोर गुटका चिपका रखा था, जिनको तत्काल रैली से बाहर किया गया. उन्होंने बताया कि 162 अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं. अभी तक जो अभ्यर्थी चयनित हुए हैं, उनको भोपाल और जबलपुर आर्मी अस्पताल में अंतिम चिकित्सा परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- MP News: नशाखोरी के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन, भोपाल में नौ हुक्का लाउंज संचालकों पर गिरी गाज
20 अक्टूबर तक चलेगी अग्निवीर भर्ती रैली
उन्होंने बताया कि अग्निवीर भर्ती रैली स्थल पर विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा परीक्षण नहीं करवाया जाता है. जबलपुर और भोपाल में विशेषज्ञों से उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा. कर्नल संतोष कुमार ने बताया कि अग्निवीर भर्ती परीक्षा 6 से 20 अक्टूबर तक संचालित की जा रही है, जिसमें 14 जिलों के लगभग 73,000 युवा अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि कलेक्टर दीपक आर्य और पुलिस अधीक्षक तरुण नायक के मार्गदर्शन में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन शांतिपूर्वक तरीके से हो रहा है. उन्होंने कहा कि अग्निवीर भर्ती रैली हर दिन रात्रि 12ः00 बजे के बाद से प्रारंभ होती है. इसमें उनके दस्तावेज की जांच, फिटनेस के साथ ही दौड़, जंप, रस्सी के सहारे चढ़ना आदि कराया जाता है. इस काम में पुलिस अधिकारियों और जवानों का पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है.
15 जनवरी 2023 को ग्वालियर में होगी परीक्षा
कर्नल संतोष कुमार ने बताया कि कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर जिला रोजगार अधिकारी एमके नागवंशी, अंगूरी ठाकुर और रामबाबू यादव लगातार रैली में उपस्थित होकर आवश्यक जरूरतों को पूरा करा रहे हैं. उन्होंने बताया कि रैली में सफल होने वाले युवा अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जा रहे हैं. इनकी परीक्षा 15 जनवरी 2023 को ग्वालियर में आयोजित होगी. अग्निवीर भर्ती रैली में गुरुवार को मुरैना के 3,684 और छतरपुर के 2,794 यानी कुल 6,478 युवा अभ्यर्थी भाग लेंगे. कर्नल संतोष कुमार ने बताया कि अग्निवीर भर्ती रैली परीक्षा में सोमवार को ही 162 से ज्यादा चयनित युवा अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र दे दिए गए.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
महाराष्ट्र
ओटीटी
Advertisement
विनोद बंसल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, VHPवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion