Jabalpur News: भारतीय वायुसेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 नवंबर है. वायुसेना में भर्ती के इच्छुक आवेदक आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए लिंक https://agnipathvayu.cdac.in पर जाकर भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी पा सकते हैं. इसी तरह इंडियन आर्मी के लिए जबलपुर में महिला अग्निवीरों की भर्ती की जा रही है.


भारतीय वायु सेना में भर्ती के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता रखने वाले ऐसे युवा आवेदक जिनका जन्म 27 जून 2002 से 27 दिसंबर 2005 के मध्य हुआ है, आवेदन करने के लिए पात्र होंगे. भर्ती से संबंधित पात्रता संबंधी पूर्ण जानकारी विज्ञापन या उपरोक्त वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है. आवेदक वेबसाइट से जानकारी प्राप्त कर तदनुसार अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र सबमिट कर सकते हैं. आवेदकों की सहायता के लिए वायु सेवा अग्निवीर भर्ती से संबंधित लिंक एमपी रोजगार पोर्टल पर भी उपलब्ध है. युवाओं से आग्रह किया गया है कि वे भर्ती वायु सेना के सम्मान जनक कैरियर को चुनने और देश सेवा से जुड़ने के इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं.


Bharat Jodo Yatra: उज्जैन में राहुल गांधी को दाल बाटी चूरमा खिलाने की तैयारी, मेन्यू में होंगी और भी डिशेज


महिला अग्निवीरों की भर्ती 20-21 को
अग्निपथ योजना के तहत मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की महिला उम्मीदवारों के लिए 20 और 21 नवंबर 2022 को भर्ती कार्यालय (मुख्यालय) जबलपुर द्वारा सैन्य पुलिस कोर में अग्निवीर (महिला) के लिए भर्ती रैली आयोजित की जाती है. रैली के लिए महिला उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. भर्ती रैली जम्मू और कश्मीर राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर में आयोजित की जाएगी. महिला उम्मीदवारों को पी ए ओ (OR) कार्यालय जम्मू और कश्मीर राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर के पास ग्राउंड पर रिपोर्ट करना है. भर्ती रैली ग्राउंड के गेट सुबह 05:30 बजे से 07:00 बजे तक खुले रहेंगे. रैली टेस्ट पास महिला अभ्यर्थियों का चिकित्सीय परीक्षण 22 नवंबर 2022 से सैन्य अस्पताल जबलपुर में किया जाएगा. सभी महिला उम्मीदवारों से अनुरोध किया गया है कि इस रैली के लिए हर तरह से तैयार होकर आएं.


उम्मीदवार ने पड़े दलालों के जाल में
भारतीय सेना की ओर से सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं दी गई है और कहा गया है कि उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर 'अच्छे व्यवहार और आचरण की अपेक्षा रखते हैं. सेना ने यह भी कहा है कि भर्ती एक पारदर्शी व्यवस्थित प्रक्रिया है और वह दलालों, धोखेबाजों और एजेंटों से सावधान रहें.