MP Politics: कृषि मंत्री क्यों बोले- 'पूरी सरकार खेत में खड़ी है? किसानों के लिए कही ये बड़ी बात, जानें
MP Elections 2023: कृषि मंत्री ने अच्छी बारिश के बाद अपने खेतों में फसल की बोवनी करते हुए बयान दिया है कि शिवराज सरकार किसान के खेतों में खड़ी है. इसलिए किसानों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.
MP Elections 2023: मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल अपने खेतों की बुआई करते हुए किसानों को कहा कि पूरी सरकार खेत में खड़ी है. किसानों को चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है. कृषि मंत्री आमतौर पर फसल की बुवाई का समय हो या फिर कटाई का समय हो, वे हरदा स्थित खेतों में नजर आते हैं.
कृषि मंत्री कमल पटेल ने मानसून की दस्तक देते ही अपने खेतों में बोवनी कर ली है. कृषि मंत्री कमल पटेल ने इस दौरान किसानों को संदेश दिया है कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार किसानों के साथ है. उन्होंने यह भी कहा कि वे खुद एक किसान है और आज भी खेती पर आश्रित है. वे किसानों की समस्याओं और दिलाए जाने वाली सुविधाओं को अच्छी तरह जानते हैं.
कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसानों से यह भी कहा कि पूरी सरकार खेत में किसानों के साथ खड़ी है. यदि भविष्य में किसी प्रकार की कोई आपदा विपदा आती है तो किसानों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूरी सरकार उनके साथ है.
मंत्रियों की सभाओं में उठने लगी किसानों की आवाज
कांग्रेस ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस के विधायक सज्जन सिंह वर्मा के मुताबिक मंत्रियों की आम सभाओं में किसान अपनी पीड़ा बयान कर रहे हैं. हाल ही में नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह की सभा में किसान ने मुआवजा राशि नहीं मिलने की आवाज उठाई है. जब जब चुनाव आते हैं तब तक भारतीय जनता पार्टी को किसानों की याद आ जाती है.
बीजेपी की सरकार के दौरान कई बार प्राकृतिक आपदाएं आईं लेकिन गरीब और जरूरतमंद किसानों को कोई मदद नहीं मिल पाई. कमलनाथ सरकार ने किसानों की कर्ज माफी की योजना चलाई थी जो कि बीजेपी सरकार ने बंद कर दी.
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में मॉनसून ने दी दस्तक, दो जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी, जानें अपने शहर का हाल