Watch: कृषि मंत्री कमल पटेल का विवादित बयान, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का अतीक अहमद से जोड़ा रिश्ता
MP Politics: प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या पर कमल पटेल ने कहा कि कमलनाथ के रिश्तेदार मर गए है. इनके सबसे भाई-बाप मर गए. इनका वोट बैंक खत्म हो गया. इसलिए इनको तकलीफ हो रही है.
![Watch: कृषि मंत्री कमल पटेल का विवादित बयान, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का अतीक अहमद से जोड़ा रिश्ता Agriculture Minister of Madhya Pradesh Kamal Patel term Atiq Ahmed Relative of Ex CM Kamal Nath ANN Watch: कृषि मंत्री कमल पटेल का विवादित बयान, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का अतीक अहमद से जोड़ा रिश्ता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/17/42c9c0b38e442e570463b2b1276ce3c81681711403803271_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Khargone News: उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद सियासत गर्म है. बयानबाजी का दौर चल रहा है. ऐसे में मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री का एक विवादीय बयान सामने आया है. उन्होंने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को अतीक का रिश्तेदार बताया है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ के रिश्तेदार मर गए. इनके सबसे भाई-बाप मर गए. इनका वोट बैंक खत्म हो गया. इसलिए इनको तकलीफ हो रही है.
क्या कहा है कृषि मंत्री ने
प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल रविवार को खरगोन प्रवास पर थे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में आगामी विधानसभा चुनाव, अतीक अहमद की हत्या समेत अन्य सवालों के जवाब दिए. अतीक अहमद हत्याकांड से जुड़े एक सवाल के जवाब में कृषि मंत्री ने कहा कि पुलिस पर जिन्होंने हमला किया और उनका एनकाउंटर हुआ वो सही है.हत्या किसी की भी हो वो गलत है.लेकिन जो समाज को नहीं मानते,कानून को नहीं मानते, देश को नहीं मानते उन्हें इस देश में रहने का अधिकार है क्या.जिन लोगों ने मारा है, उनके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई होगी. उन्हें सजा मिलेगी.
अतीक अहमद के सवाल पर MP के कृषि मंत्री @KamalPatelBJP बोले कमलनाथ @OfficeOfKNath के रिश्तेदार मर गए इसलिए उन्हें तख़लीफ़ हो रही है, #कांग्रेस गुंडों के साथ है देशद्रोहियों के साथ है #AtiqueAhmed #BreakingNews #atikashraf #abpnews @ABPNews @brajeshabpnews pic.twitter.com/1zCppgvWsR
— Shaikh Shakeel (@ShakeelABP) April 16, 2023
जब कृषि मंत्री से पूछा गया कि कमलनाथ में यूपी सरकार पर सवाल उठाए हैं तो कृषि मंत्री ने कहा कि कमलनाथ के रिश्तेदार मर गए. उनके सब भाई-बाप मर गए.उनका वोट बैंक खत्म हो गया, इसलिए उनको तकलीफ हो रही है.जब कश्मीर में हिंदुओं को कश्मीरी पंडितों को मार-मार कर भगाया जा रहा था, तब कांग्रेस के नेताओ ने कोई एक स्टेटमेंट दिया क्या.जब हमारे देश में हमारे ही लोगों को मारा जा रहा था तब इनको तकलीफ नही हुई, तब हम सड़कों पर आते थे.अब जब देशद्रोही, गुंडे-बदमाशों का सफाया हो रहा है तो इनको तकलीफ हो रही है.इससे ही समझ जाओ की कांग्रेस किसके साथ है देशद्रोहियों के साथ है कि गुंडों के साथ है कि देशभक्तों के साथ है.
कांग्रेस के 60 साल पर बीजेपी के आठ साल भारी
उन्होंने कहा कि एक परिवार के लिए पूरे देश को बर्बाद कर दिया.आजादी को 75 साल हो गए कांग्रेस ने 60 साल राज किया ये (अतीक अहमद) कहां से हो गए, कांग्रेस के राज में हुए.पूरा देश गरीब कर दिया.मोदी जी जबसे आए गांव-गांव किसान को मजबूत किया है. गरीब को मजबूत किया है. इन्होंने 60 साल में एक शौचालय तक नहीं बनाया.किसी को एक गैस चूल्हा नहीं दिया. पीने के पानी की व्यवस्था नहीं की.बिजली नहीं दी.लेकिन हमारी सरकार ने आठ साल में इतना कर दिया कि 60 साल पर ये आठ साल भारी हैं.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)