MP News:  मध्य प्रदेश में हो रही बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए कृषि मंत्री कमल पटेल ने पंच परमेश्वर को साथ लेकर खेतों में जाने के निर्देश सभी कलेक्टर को जारी कर दिए हैं. उन्‍होंने कहा है कि सभी खेतोंं का किया जाए सर्वे.  इसके अलावा कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसानों को नई प्रक्रिया के बारे में भी समझाया. 


फसलों के नुकसान की भरपाई करेगी मप्र सरकार 


मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण अधिकांश जिलों में किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है. जिसके संबध में कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसानों से अपील की है, कि उन्हें घबराने या चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है जितना भी खेतों में नुकसान हुआ है, उस सभी नुकसान की भरपाई मध्य प्रदेश की सरकार करेगी.


इसके लिए उन्होंने मुआवजा वितरण को लेकर किए जाने वाले सर्वे की प्रक्रिया में नया बदलाव करते हुए सभी जिलाधिकारियों को आदेश जारी करने की बात कही है.


नुकसान संंबंधी खेतों की होगी वीडियोग्राफी  


कैबिनैट मंत्री कमल पटेल ने बताया कि अभी तक खेतों में अधिकारियों द्वारा सर्वे किया जाता था.  लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर सभी कलेक्टर को निर्देशित किया गया है,  कि जब भी खेतों में फसल के नुकसान का आंकलन हो उस समय गांव के 5 लोग वहां मौजूद रहें.  साथ ही उन्‍होंने कहा कि इसके अलावा खेत मालिक का मौजूद होना भी अनिवार्य होगा.


इसके अलावा उन्‍होंने कहा कि नुकसान संबंधी जो भी वीडियोग्राफी, दस्तावेज तैयार किए जाए उसमें पांच गवाहों के हस्ताक्षर करवाए जाए साथ ही इसकी एक प्रतिलिपि किसान के पास रहें, ताकि दस्तावेजों में किसी प्रकार की फेरबदल की कोई संभावना नहीं रहे.


एक एक किसान के खेत का होगा सर्वे- कृषि मंत्री


कृषि मंत्री कमल पटेल ने दावा करते हुए कहा है कि एक-एक किसान के खेत का सर्वे कराया जाएगा.  जहां पर ओलावृष्टि हुई है, वहां पर अलग परिस्थितियां है. ओलावृष्टि के दौरान फसलें काफी मात्रा में फसल खराब हो जाती हैं जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान हो जाता है. उन्‍होंने कहा कि ओलावृष्टि में हुए नुकसान को लेकर अलग से रिपोर्ट तैयार की जाए जिसमें यह पता लगाया जा सके की कितने किसानों की फसल का नुकसान हुआ है. जिन किसानों के खेतों में बारिश और ओलावृष्टि से नुकसान हुआ है उन सभी किसानों के खेतों का सर्वे कराया जाएगा. 


ये भी पढे़ें:  Indore News: अब हाईटेक होगा इंदौर एयरपोर्ट, 24 घंटे फ्लाइट कर सकेंगी लैंड और टेक ऑफ