MP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 11 अक्टूबर को इंदौर और उज्जैन के दौरे पर रहेंगे. जिसके लिए यात्रा मार्ग के तहत उज्जैन से इंदौर के लगभग 50 किलोमीटर मार्ग पर रोशनी की जानी थी. इसके लिए पूरे मार्ग पर बिजली लाइनों का इंतजाम किया गया है. इसके लिए इंदौर और उज्जैन जिलों में लगभग 600 पोल भी लगाए गए हैं. इस पूरे कार्य को करने में करीब 15 दिनों का समय लगता है लेकिन बिजली कर्मियो द्वारा इस कार्य को मात्र 5 दिनों में ही पूरा कर दिया गया है.

इंदौर में लगाए गए 400 पोल
वही मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के लिए राज्य शासन के निर्देश पर कंपनी द्वारा भी प्रभावी तैयारी की गई है. इसी के तहत नगरीय सीमा में जरूरी कार्यों के अलावा उज्जैन-इंदौर मार्ग पर रोशनी के लिए बिजली का पर्याप्त इंतजाम किया गया है. इसके लिए इंदौर जिले की सीमा में लगभग 400 और उज्जैन जिले की सीमा में 200 पोल लगाए गए है. इन पोल पर स्थानीय प्रशासन, स्थानीय निकायों की मदद से लाइट लगाई जा रही है. लाइटों की टेस्टिंग का कार्य भी प्रारंभ हो चुका है.


Jabalpur News: अर्जुनराम मेघवाल का कांग्रेस पर निशाना, कहा- राजस्थान में सरकार है भी या नहीं, किसी को नहीं मालूम

200 कर्मचारियों कड़ी मेहनत कर पूरा किया काम
तोमर ने बताया कि करीब 50 किलोमीटर मार्ग को विद्युतीकृत करने के लिए बिजली कंपनी के इंदौर ग्रामीण अधीक्षण यंत्री डी.एन. शर्मा, कार्यपालन यंत्री अभिषेक रंजन, उज्जैन के अधीक्षण यंत्री आशीष आचार्य, कार्यपालन यंत्री अमरेश सेठ समेत लगभग 200 कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत कर इस काम को अंजाम दिया है. पोल लगाने, बिजली लाइन का कार्य अनुमानित 15 दिनों की बजाए मात्र पांच दिनों में कर दिखाई है. इस दरमियान बारिश के समय भी कार्य समर्पित भाव से किया गया. तोमर ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान बिजली कर्मचारियों, अधिकारियों की विशेष ड्यूटी भी मार्ग के लिए लगाई जा रही है ताकि बिजली संबंधित समस्या से रोशन मार्ग में कोई बाधा न हो.


Mahakal Lok Inauguration: महाकाल लोक के उद्घाटन पर पूरे राज्य में आयोजन की तैयारी, नर्मदा के घाटों पर विशेष आरती और दीपदान