MP News: मध्य प्रदेश में चेक पोस्ट बंद करने के फैसले का ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (AIMTC) ने स्वागत किया है. एआईएमटीसी ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का फैसला मील का पत्थर साबित होगा. ट्रांसपोर्टरों की बैठक पांडुचेरी में आयोजित हुई. बैठक में ट्रांसपोर्टर्स ने डॉ मोहन यादव की सराहना करते हुए चेक पोस्ट बंद करने को ऐतिहासिक कदम बताया. ट्रांसपोर्टरों ने कहा कि मध्य प्रदेश में चेक पोस्ट नाके बंद करने का फैसला परिवर्तनकारी बदलाव लायेगा.


एआईएमटीसी की कार्यकारिणी समिति ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के प्रति आभार प्रकट किया. कार्यकारिणी समिति की बैठक में धन्यवाद प्रस्ताव एआईएमटीसी के अध्यक्ष अमृत लाल मदान ने पेश किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का ऐतिहासिक फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को पूरा करता है. इस ऐतिसाहिक निर्णय के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आभार के पात्र हैं.


मुख्यमंत्री मोहन यादव के फैसले का AIMTC ने किया स्वागत


गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में चेक पोस्ट नाकों को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने की घोषणा मुख्यमंत्री ने 1 जुलाई 2024 को की थी. चेक पोस्ट पर होने वाली अवैध वसूली और भ्रष्टाचार रोकने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ा फैसला लिया था. मुख्यमंत्री ने 1 जुलाई को प्रदेश भर में चल रहे चेक पोस्ट नाकों को बंद कर वैकल्पिक व्यवस्था लागू करने की घोषणा की थी. एआईएमटीसी का कहना है कि मुख्यमंत्री के फैसले से परिवहन क्षेत्र में भ्रष्टाचार और उत्पीड़न कम होगा. 


MP Cabinet Meeting: मोहन यादव सरकार कनाडा से खरीदेगी नया जेट विमान, कैबिनेट की बैठक के जानें अहम फैसले