MP: विमान सेवा से जुड़े तीन प्रमुख शहर जबलपुर, इंदौर और ग्वालियर, ये है फ्लाइट का पूरा शेड्यूल
मध्य प्रदेश के लिए आज का दिन बेहद खुशी भरा है. तीन प्रमुख शहर आज विमान सेवा (Air Services) से जुड़ गए. वर्चुअल मोड पर जबलपुर, इंदौर और ग्वालियर शहर के लिए नई उड़ानों का शुभारंभ किया गया.
![MP: विमान सेवा से जुड़े तीन प्रमुख शहर जबलपुर, इंदौर और ग्वालियर, ये है फ्लाइट का पूरा शेड्यूल Air connectivity from Jabalpur Indore and Gwalior of MP New flights launched ANN MP: विमान सेवा से जुड़े तीन प्रमुख शहर जबलपुर, इंदौर और ग्वालियर, ये है फ्लाइट का पूरा शेड्यूल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/29/993bb32fcc5011fd079dd014f86ccceb1659061795_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मध्य प्रदेश के लिए मंगवार (4 अक्टूबर) का दिन बेहद खुशी भरा रहा. तीन प्रमुख शहर विमान सेवा (Air Services) से जुड़ गए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने वर्चुअल मोड पर जबलपुर, इंदौर और ग्वालियर शहर के लिए नई उड़ानों (New Flights) का शुभारंभ किया.
उड़ानों का संचालन अलायंस एयर (Alliance Air) विमानन कंपनी कर रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "आज मैं तीनों शहरों की हवाई सेवा के लिए जनता को बधाई देता हूं. उन्होंने बताया कि एक ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट निर्माण की हमने योजना बनाई है. योजना पर जल्द फैसला ले लिया जाएगा. रीवा और उज्जैन की हवाई पट्टी के विस्तार की भी योजना राज्य सरकार ने बनाई है." जबलपुर-इंदौर-जबलपुर और इंदौर-ग्वालियर-इंदौर के लिए नई उड़ानों के शुभारंभ कार्यक्रम में सिंधिया और नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री वी के सिंह भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे.
उड़ान का शेड्यूल
फ्लाइट नंबर 9आई-691 इंदौर से नई दिल्ली के लिए वाया जबलपुर और बिलासपुर होते हुए सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को उड़ेगी.
इंदौर से प्रस्थान - 7.00 AM
जबलपुर आगमन - 9:30 AM बजे
जबलपुर से प्रस्थान - 10.00 AM
बिलासपुर आगमन - 11.05 AM
बिलासपुर से प्रस्थान - 11.35 AM
इंदौर आगमन - 1:25 PM
फ्लाइट नंबर 9I-692: इंदौर से नई दिल्ली वाया बिलासपुर और जबलपुर से होते हुए सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी.
इंदौर से प्रस्थान - 1:55 PM
बिलासपुर आगमन - 3:45 PM
बिलासपुर से प्रस्थान - 4:15 PM
जबलपुर आगमन - 5:20 PM
जबलपुर से प्रस्थान - 5:50 PM
नई दिल्ली आगमन - 8:00 PM
फ्लाइट नंबर 9I-617: नई दिल्ली से ग्वालियर वाया जबलपुर और इंदौर से होते हुए मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी.
नई दिल्ली से प्रस्थान - 7:20 AM
जबलपुर आगमन - 9:30 AM
जबलपुर से प्रस्थान - 10:00 AM
इंदौर आगमन - 11:30 AM
इंदौर से प्रस्थान - 12:00 PM
ग्वालियर आगमन - 1:30 PM
फ्लाइट नंबर 9I-618 ग्वालियर से नई दिल्ली वाया इंदौर और जबलपुर से होते हुए मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी.
ग्वालियर से प्रस्थान - 2.00 PM
इंदौर आगमन - 3:30 PM
इंदौर से प्रस्थान - 4.00 PM
जबलपुर आगमन - 5:30 PM
जबलपुर से प्रस्थान - 6.00 PM
नई दिल्ली आगमन - 8:00 PM
Dussehra 2022: इंदौर में रावण का मंदिर, रोज सुबह 10:10:10 बजे विशेष पूजा करता है गौहर परिवार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)