एयर इंडिया एक्सप्रेस पहली बार इंदौर से बेंगलुरु के लिए शुरू करेगी सीधी उड़ान, जानें पूरी डिटेल्स
Indore News: इंदौर से बेंगलुरु के लिए 1 सितंबर से एयर इंडिया एक्सप्रेस की सीधी उड़ानें शुरू हो रही हैं. यह शहर से बेंगलुरु के लिए चौथी उड़ान होगी. एयर इंडिया एक्सप्रेस एक बजट एयरलाइन है.
Indore To Bangalore Direct Flight: इंदौर शहर से बेंगलुरु जाने वाले यात्रियों के लिए यह अच्छी खबर है. शहर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित करने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस पहली बार शहर से घरेलू उड़ानें संचालित करने जा रही है. एयरलाइन 1 सितंबर से बेंगलुरु के लिए रोजाना सीधी उड़ान शुरू करेगी. यह शहर से बेंगलुरु के लिए चौथी उड़ान होगी.
टाटा समूह के तहत एयर इंडिया की सहायक कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस एक बजट एयरलाइन है और वर्तमान में शहर से शारजाह के लिए सप्ताह में दो बार और दुबई के लिए सप्ताह में एक बार अंतरराष्ट्रीय उड़ान संचालित करती है. ट्रैवल एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (TAFI) के प्रदेश अध्यक्ष टीके जोस ने बताया कि एयरलाइन ने हाल ही में उड़ान के बारे में जानकारी जारी की है, जिसमें पहली बार शहर से घरेलू मार्गों पर उड़ान शुरू करने की घोषणा की गई है.
अतिरिक्त उड़ान का होगा विकल्प
जोस ने कहा कि एयर इंडिया एक्सप्रेस एक बजट एयरलाइन है, इसलिए यात्रियों को इंडिगो की तुलना में बेहतर किराया मिल सकता है, शहर और बेंगलुरु के बीच संचालित की जा रही उड़ानों में दोपहर में देश की साइंस सिटी के लिए एक अतिरिक्त उड़ान का विकल्प भी होगा.
फिलहाल 3 उड़ानें होती हैं संचालित
वर्तमान में इस रूट पर 3 उड़ानें संचालित की जा रही हैं और सभी इंडिगो की हैं. पहली उड़ान सुबह 9.25 बजे, दूसरी रात 8.30 बजे और तीसरी दोपहर 12.25 बजे आती है. इसी तरह, आउटगोइंग फ्लाइट के रूप में, पहली सुबह 5 बजे, दूसरी दोपहर 3.05 बजे और तीसरी रात 9 बजे शहर से बेंगलुरु के लिए रवाना होती है. 1 सितंबर से शुरू होने वाली नई फ्लाइट यात्रियों को दोपहर में आने और जाने का अतिरिक्त विकल्प देगी. फ्लाइट के शुरू होने से बेंगलुरु के यात्रियों को अन्य अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिंग फ्लाइट लेने में भी मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें: MP Cabinet Meeting: मोहन यादव सरकार कनाडा से खरीदेगी नया जेट विमान, कैबिनेट की बैठक के जानें अहम फैसले