Air Pollution Control in Ujjain: धार्मिक नगरी उज्जैन में वायु प्रदूषण (Air Pollution) कम करने और वायु की गुणवत्ता (Air Quality) सुधारने के लिए कार्रवाई शुरू हो गई है. कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर पीयूसी सेंटर देवास रोड और इंद्रानगर चैराहे पर वाहनों की जांच-पड़ताल अभियान चलाया गया. अभियान में ट्रैफिक पुलिस, खाद्य विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और परिवहन विभाग का संयुक्त दल शामिल रहा. इंद्रानगर चैराहे पर अभियान के दौरान वाहनों में पीयूसी सर्टिफिकेट की मौके पर जांच की गई. दूसरी तरफ वायु प्रदूषण मापन में मानक स्तर अधिक मिलने पर वाहनों के खिलाफ चालान की कार्यवाही की गई.
मालिक वाहनों के जल्द से जल्द पूरा करें दस्तावेज
दूसरे दल ने पीयूसी सेंटर देवास रोड पर वाहनों की जांच पड़ताल का मोर्चा संभाला. वाहनों के वायु प्रदूषण मानक स्तर की जांच में पीयूसी नहीं मिलने पर करीब 50 वाहनों को सर्टिफिकेट जारी किए गए. कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि अभियान बराबर चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि अगले 15 दिनों में प्रत्येक पेट्रोल पंप पर प्रदूषण जांच केंद्र यानी पीयूसी सेंटर (PUC Center) लगाने के लिए आरटीओ संतोष मालवीय और जिला आपूर्ति नियंत्रक एम एल मारू को निर्देशित किया गया है. संयुक्त दल की तरफ से लगाए गए पीयूसी सेंटर पर गुणवत्तापूर्ण जांच, वाहनों की चेकिंग के लिए सघन अभियान चलाने को भी कहा गया है. आरटीओ संतोष मालवीय का कहना है कि आने वाले 1 सप्ताह तक लगातार वाहनों का चेकिंग अभियान जारी रहेगा. जिला प्रशासन और परिवहन विभाग की वाहन मालिकों से अपील है कि परेशानी से बचने के लिए दस्तावेज जल्द से जल्द पूरा कर लें.
Omicron: गुजरात के जामनगर में ओमिक्रोन वेरिएंट से दो और संक्रमित, 3 पहुंची बीमारों की तादाद
Terrorist Attack In Bandipora: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकी हमला, दो पुलिसकर्मी शहीद