MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 30 सितंबर को होने वाले वायुसेना के एयरशो के लिए एयर मार्शल विभाग पांडे ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. एयर मार्शल पांडे ने स्टेट हैंगर भोपाल में मुलाकात कर सीएम शिवराज सिंह चौहान को 30 सितंबर को आयोजित होने वाले एयर शो में आने का निमंत्रण दिया है. बता दें आयोजित एयर शो में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे. एयर शो के लए 22 से 25 सितंबर तक भोपाल में फाइटर प्लेन अभ्यास करते नजर आएंगे. 


बता दें 30 सितंबर को राजधानी भोपाल में एयर इंडिया के फाईटर प्लेन करतब दिखाते नजर आएंगे. वायुसेना के स्थापना दिवस के मौके पर इस बार एयर इंडिया भोपाल में आयोजन करने जा रही है. 30 सितंबर को राजधानी भोपाल के बड़े तालाब पर एयर शो आयोजित किया जाएगा. वायुसेना के एयर शो को देखने को लिए कोई टिकट नहीं होगा. आम लोग बोट क्लब और वीआईपी रोड पर खड़े होकर इस शो को देख सकेंगे. इस एयर शो में आगरा, ग्वालियर, और गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से फाइटर प्लेन उड़ान भरकर भोपाल आएंगे. 


50 प्लेन दिखाएंगे करतब
30 सितंबर को आयोजित होने वाले एयर शो में एक साथ 50 फाइटर प्लेन करतब दिखाते नजर आएंगे. आयोजित होने वाले एयर शो के लिए 22 से 25 सितंबर तक फाइटर प्लेन अभ्यास करेंगे. इस दौरान तय जगह से उड़ान भरकर यह प्लेन भोपाल आएंगे और वापस चले जाएंगे. 28 सितंबर को एयर शो की फाइनल रिहर्सल होगी. एयर शो के साथ ही एयर फोर्स के जवान स्कॉयडाइविंग करते नजर आएंगे. वहीं फाइटर प्लेन से एयरफोर्स के जवान पैराशूट में जंप लगाएंगे.


ऐसे देखें एयर शो
आम लोगों के एयर शो को देखने के लिए प्रशासन ने जो व्यवस्था की है उसके अनुसार आम लोग बोट क्लब से लेकर वीआईपी रोड पर खड़े होकर एयर शो देख सकेंगे. पास की जरुरत नहीं रहेगी. वीआईपी में आम लोगों को एंट्री नहीं दी जाएगी. इसमें सिर्फ मंत्रीमंडल के सदस्य और एयरफोर्स द्वारा चयनित गेस्ट ही बैठ सकेंगे. एयर शो की लाइव कमेंट्री भी की जाएगी. कमेंट्री के माध्यम से यह बताया जाएगा कि फाइटर प्लेन कहां से आया, कौन सा है उसकी खासियत क्या है. लाउड स्पीकर के माध्यम से लोगों को फाइटर प्लेनों की खासीयत बताई जाएगी.


ये भी देखें:


Rajasthan News: पर्यटकों की पहली पसंद बना उदयपुर, पहले 10 दिन में पहुंचे रिकॉर्ड टूरिस्ट, लगातार 8वें महीने टूटा रिकॉर्ड