(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Airport in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में जल्द बन सकता है देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, जानिए क्या है पूरी प्लानिंग
एयरपोर्ट का निर्माण देवास-सोनकच्छ-चापड़ा के बीच मे होगा. जिसके बाद एयरपोर्ट से भोपाल करीब आ जाएगा. वहीं औद्योगिक राजधानी इंदौर भी एयरपोर्ट के बेहद करीब रहेगी.
Airport in Madhya Pradesh: इंदौर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और आर्थिक राजधानी इंदौर के बीच जल्द ही देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनने जा रहा है. 25 हजार एकड़ के बनने जा रहे एयरपोर्ट की खासियत ये है कि एयरपोर्ट मध्यप्रदेश दो सबसे बड़े शहर इंदौर और भोपाल के बीच होगा.
भोपाल-इंदौर के बीच होगा एयरपोर्ट
जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट का निर्माण देवास-सोनकच्छ-चापड़ा के बीच मे होगा. जिसके बाद एयरपोर्ट से भोपाल करीब आ जाएगा. वहीं औद्योगिक राजधानी इंदौर भी एयरपोर्ट के बेहद करीब रहेगी. एयरपोर्ट जिस जमीन पर बनना तय हुआ है वो जमीन देवास, इंदौर और पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के करीब होगी. इसी के चलते इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण की प्लानिंग की जा रही है, ताकि इंदौर और भोपाल देश के लॉजिस्टिक और औद्योगिक हब बन सके.
MPIDC ने दिया शासन को प्रस्ताव
बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश इंडस्ट्री डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने जमीन की योजना को लेकर शासन को प्रस्ताव दे दिया है. इसके बाद अब एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया अपने स्तर जमीन के साथ-साथ बाकी योजना पर काम करेगा लॉजिस्टिक को भी बढ़ावा दिया जाएगा.
एमपी को मिलेगी विकास की नई राह
औद्योगिक निवेश एवं नीति प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव और प्रमुख सचिव संजय शुक्ल इस संबंध में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन संजीव कुमार से चर्चा कर चुके हैं. अब एयरपोर्ट प्रबंधन मौसम विभाग के साथ मिलकर तय किए गए स्थान पर मौसम का मापदंड देख रहे हैं, ताकि भविष्य में कोई समस्या न आए. वहीं एयरपोर्ट बनने के बाद इंदौर-भोपाल समेत पूरे मध्य प्रदेश के विकास को नई राह मिलेगी.
ये भी पढ़ें