Pachmarhi News: हवाई मार्ग से जल्द जुड़ेगा हिल स्टेशन पचमढ़ी, 38 करोड़ रुपये की लागत से दो साल में होगा तैयार
Pachmarhi Latest News: मध्य प्रदेश का हिल स्टेशन पचमढ़ी जल्द ही हवाई मार्ग से जुड़ जाएगा. नागरिक उड्डयन मंत्रालय उड़ान योजना 5.0 के तहत पचमढ़ी में हवाई पट्टी बनाई जा रही है.
![Pachmarhi News: हवाई मार्ग से जल्द जुड़ेगा हिल स्टेशन पचमढ़ी, 38 करोड़ रुपये की लागत से दो साल में होगा तैयार Airstrips are being built at Pachmarhi hill station will be spent Rs 38 crore MP News ANN Pachmarhi News: हवाई मार्ग से जल्द जुड़ेगा हिल स्टेशन पचमढ़ी, 38 करोड़ रुपये की लागत से दो साल में होगा तैयार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/27/8d8ad1c2ceb7fa3b188793778047fadf1669518870244449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी जल्दी ही हवाई मार्ग से जुड़ जाएगी. नागरिक उड्डयन मंत्रालय उड़ान योजना 5.0 के तहत पचमढ़ी में हवाई पट्टी बनाई जा रही है. इस हवाई पट्टी के निर्माण पर करीब 38 करोड़ रुपए खर्च आएंगे. लगभग दो साल में यह हवाई पट्टिका बनकर तैयार हो जाएगी. हवाई पट्टी के लिए 1400 मीटर में समतलीकरण किया जा रहा है.
एमपी में सात स्थानों पर बनेगी पट्टी
गौरतलब है कि देश भर में 54 गैस संचालन हवाई पट्टियों की पहचान की गई है. उड़ान योजना 5.0 के तहत मध्य प्रदेश में भी सात स्थानों पर हवाई पट्टियों के लिए चयन किया गया है. इसके लिए मध्य प्रदेश के धार्मिक स्थल पर्यटक स्थल वन्यजीव अभ्यारणों के नजदीक स्थलों को चुना गया है. वन्यजीव अभ्यारण में प्रस्तावित एयर पट्टियों में एयर स्ट्रिप सतना, ढाना सागर और मंडला प्रमुख है. इसी तरह धार्मिक स्थलों के नजदीक खरगोन खंडवा और पचमढ़ी में हवाई पट्टीयां बन रही है.
पहले चरण के काम की शुरुआत
प्रोजेक्ट प्रभारी लोक निर्माण विभाग के कैलाश गुरुदेव के अनुसार पचमढ़ी में हवाई पट्टी के लिए पहले चरण के काम की शुरुआत की गई है. ग्वालियर की कंपनी द्वारा करीब 1400 मीटर के क्षेत्र में समतलीकरण कार्य किया जा रहा है. प्रभारी गुरुदेव ने बताया कि पचमढ़ी में हवाई पट्टी सिंगरौली पैटर्न की तर्ज पर बनाई जा रही है. करीब दो साल में यह काम पूरा हो जाएगा.
महानगरों से सीधा कनेक्शन
बता दें कि पचमढ़ी में हवाई पट्टी के निर्माण के बाद पचमढ़ी का हवाई मार्ग के जरिए महानगरों से सीधा कनेक्शन हो जाएगा. यहां खजुराहो भोपाल ग्वालियर, भेड़ाघाट कान्हा नेशनल पार्क इंदौर दिल्ली नागपुर जयपुर रायपुर आदि से शहरों से सीधा जुड़ा रहेगा. हवाई पट्टी बनने के बाद इसका लाभ सीधे तौर पर दूसरे प्रदेशों के पर्यटकों को मिलेगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)