AISSEE 2023: सैनिक स्कूल का एंट्रेंस एग्जाम 8 जनवरी को, जानें कैसे होता है दाखिला और फीस से जुड़ी सारी जानकारी
सैनिक स्कूलों की प्रवेश परीक्षा 8 जनवरी 2023 को होने जा रही है. अब लड़कियां भी सैनिक स्कूलों में पढ़ाई कर सकती हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बड़ा बदलाव आया है. जानिए फीस और अन्य जानकारी.
AISSEE 2023: हर साल लाखों बच्चें सैनिक स्कूल (Sainik School) में दाखिले का सपना देखते हैं. एनटीए (NTA) नए सत्र में एडमिशन के लिए परीक्षा 8 जनवरी 2023 को लेने जा रहा है. परीक्षा के जरिए छठी और नौवीं क्लास में एडमिशन मिलता है. पूर्व में सिर्फ लड़कों को एडमिशन मिलता था लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश ने अब लड़कियों को भी सैनिक स्कूल में पढ़ाई का रास्ता खोल दिया. सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए कई शर्तें होती हैं. शर्तों को पूरा किए बिना परीक्षा में बैठने की इजाजत नहीं मिल सकती.
छठी क्लास में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 10 से 12 साल और 9वीं क्लास में दाखिले के लिए उम्र 13 से 15 साल होनी चाहिए. सैनिक स्कूलों में बच्चों का दाखिला परफॉर्मेंस और मेडिकल फिटनेस को देखकर किया जाता है. छठी क्लास की प्रवेश परीक्षा देने के लिए बच्चे का 5वीं पास होना जरूरी है. 9वीं क्लास की प्रवेश परीक्षा के लिए किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 8वीं पास होना चाहिए. ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम के आवेदन पत्र अक्टूबर से नवंबर महीने के दौरान भरे जाते हैं. प्रवेश परीक्षा जनवरी महीने में होती है. इस बार 8 जनवरी को परीक्षा की तारीख तय की गई है. प्रवेश परीक्षा के लिए सभी फॉर्म ऑनलाइन भरे जाते हैं. वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म भरते समय परिवार के किसी सदस्य की ईमेल आईडी या फोन नंबर देना पड़ता है. एनटीए की तरफ से सभी सूचनाएं मेल या मैसेज की जाती हैं. आवेदन शुल्क एससी और एसटी वर्ग के छात्रों को 400 रुपये, जनरल और ओबीसी वर्ग के परीक्षार्थियों को 550 रुपये चुकाने पड़ते हैं.
MP News: सरकारी कालेजों में प्रिंसिपल और टीचर्स मिलाकर 4 हजार से ज्यादा पद खाली, आ रहीं ये दिक्कतें
कैसे होती है प्रवेश परीक्षा?
- प्रवेश परीक्षा में ओएमआर शीट भरने के लिए पेंसिल का इस्तेमाल किया जाता है.
- परीक्षा में पूछे जानेवाले कुल 125 सवाल 300 अंकों के होते हैं.
- परीक्षा के लिए कुल 150 मिनट का समय दिया जाता है.
- छठी कक्षा का पेपर हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, पंजाबी, तेलुगू, तमिल, असमिया और उर्दू भाषा में भी दे सकते हैं.
- 9वीं कक्षा की प्रवेश परीक्षा में 400 नंबरों के 150 सवाल पूछे जाते हैं.
- 9वीं क्लास की प्रवेश परीक्षा बच्चे केवल अंग्रेजी में दे सकते हैं.
जानिए सैनिक स्कूल की फीस
प्रवेश परीक्षा में क्वालीफाई करने के लिए बच्चों को 40 प्रतिशत से ज्यादा और हर सेक्शन से 25 फीसद नंबर लाने होंगे. मेरिट लिस्ट के हिसाब से बच्चों का चयन किया जाता है. लिखित परीक्षा पास करने के बाद बच्चे को मेडिकल फिटनेस टेस्ट देना होता है. फिटनेस टेस्ट से गुजरने के बाद बच्चे का वेरिफिकेशन होगा. वेरिफिकेशन के बाद बच्चों का एडमिशन हो जाएगा. सैनिक स्कूलों की सालाना फीस 50,000 रुपये से लेकर 1,00,000 के आसपास है. फीस स्कूल के फेम और शिक्षा व्यवस्था के अनुरूप होती है.
कहां-कहां हैं सैनिक स्कूल?
• सैनिक स्कूल इम्फाल
• सैनिक स्कूल भुवनेश्वर
• सैनिक स्कूल कपूरथला
• सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़
• सैनिक स्कूल सुजानपुर टीरा
आवश्यक दस्तावेज
- छात्र का फोटोग्राफ
- छात्र का हस्ताक्षर
- बाएं हाथ के अंगूठे का निशान
- जन्म प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- सर्विस सर्टिफिकेट (रक्षा श्रेणी-सेवारत) और पीपीओ पूर्व सैनिकों के लिए
पंजीकरण फॉर्म भरते समय छात्र केवल एक सैनिक स्कूल के लिए ही आवेदन कर सकता है. परीक्षा के लिए चार परीक्षा शहरों का चयन करना होगा. सैनिक स्कूल प्रवेश फार्म केवल ऑनलाइन मोड में उपलब्ध होता है. छात्रों को एआईएसएसईई आवेदन पत्र 2023 जमा करने की प्रक्रिया के बारे में पता होना चाहिए. AISSEE एडमिशन फॉर्म भरने का पहला चरण ऑनलाइन पंजीकरण है. वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाकर आवेदन फॉर्म के लिंक क्लिक करें.
सैनिक स्कूल एडमिशन फार्म 2023
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की तरफ से सैनिक स्कूल एडमिशन फार्म 2023 में सुधार की सुविधा 07 दिसंबर से ऑनलाइन छात्रों को उपलब्ध कराई गई थी. इच्छुक छात्र 11 दिसंबर तक सैनिक स्कूल 2023 आवेदन सुधार सुविधा का लाभ ले सकते हैं. बताते चलें कि इससे पहले एनटीए की तरफ से सैनिक स्कूल एडमिशन फार्म 2023 को भरने की अंतिम तिथि को संशोधित किया गया था. नई तिथियों के अनुसार छात्र 05 दिसंबर शाम 05 बजे तक सैनिक स्कूल एडमिशन फार्म 2023 भर सकते थे. साथ ही सैनिक स्कूल एडमिशन फार्म 2023 के शुल्क का भुगतान भी 05 दिसंबर रात 11:50 बजे तक किया जा सकता था. इससे पहले सैनिक स्कूल एडमिशन फार्म 2023 21 अक्टूबर, 2022 को जारी कर दिया गया था. सैनिक स्कूल एडमिशन फार्म 2023 एनटीए के आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर ऑनलाइन माध्यम से जारी किया गया.