लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले MP में BJP को बड़ा झटका, इस सांसद ने छोड़ी पार्टी
Ajay Pratap Singh Resigns: मध्य प्रदेश बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. अजय प्रताप ने पार्टी कार्यकर्ताओं की अनदेखी का आरोप लगाया है.
Ajay Pratap Singh Resigns: लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने शनिवार (16 मार्च) को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. सिंह लोकसभा का टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं. अजय प्रताप सिंह अब निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं.
अजय प्रताप सिंह सीधी लोकसभा सीट से बीजेपी से दावेदारी कर रहे थे, लेकिन बीजेपी ने सीधी लोकसभा सीट से डॉ राजेश मिश्रा को टिकट दिया है. अजय सिंह 2018 में मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद चुने गए थे.
क्या बोले अजय सिंह?
टिकट नहीं मिलने से नाराज राज्यसभा सदस्य अजय प्रताप सिंह ने कार्यकर्ताओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया. उन्होंने अपना इस्तीफा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेजा है.
लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को भी लगा झटका
— Nitinthakur ABN NEWS (@Nitinreporter5) March 16, 2024
- टिकट नहीं मिलने से नाराज राज्यसभा सदस्य अजय प्रताप सिंह ने दिया भाजपा से इस्तीफा @ABPNews @abplive pic.twitter.com/umPl9ssVOz
सीधी से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव
अजय प्रताप सिंह अब सीधी लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं. अजय प्रताप सिंह का इस्तीफा बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
इस्तीफा देने के बाद अजय सिंह ने कहा, ''राजनीति मेरे लिए सेवा का माध्यम है, धन अर्जन का माध्यम नहीं, लेकिन अब परिस्थितियां ऐसी बन गई है कि मेरा बीजेपी में रुकना ठीक नहीं है. इसलिए मैं अब पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं.''
आरएसएस से जुड़े रहे अजय प्रताप सिंह ने कहा, ''मैं जातिगत राजनीति में विश्वास नहीं करता हूं, लेकिन लोकतंत्र में सभी जातियों की भागीदारी हो. मैं इसपर विश्वास रखता हूं. सभी दलों को भी इसका पूरा ख्याल रखना चाहिए.'' उनसे पूछा गया कि आखिर वो किस बात से नाराज हैं तो उन्होंने कहा कि बहुत विषय हैं. बातें लंबे समय से चल रहे है. प्रश्नों के उत्तर नहीं मिल रहे हैं.