MP News: केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा (Ajay Tamta) ने छह लेन वाले ग्रीनफील्ड हाइवे प्रोजेक्ट (Greenfield Highway Project) को लेकर अहम जानकारी दी. यह हाइवे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) से उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) के बीच बनने वाला है. अजय टम्टा ने शनिवार को बताया कि 88.4 किलोमीटर के छह लेन वाले इस ग्रीनफील्ड हाइवे पर काम मौजूदा वित्त वर्ष (Finance Year) में शुरू हो जाएगा. इसे बनाने में 4,216 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.


केंद्रीय सड़क परिवहन एवं हाइवे राज्य मंत्री अजय टम्टा ने शनिवार को बताया कि एक बार यह परियोजना पूरी हो जाए फिर ग्वालियर और आगरा के बीच की दूरे घटकर एक घंटे हो जाएगी जिसमें अभी तीन घंटे लगते हैं. मध्य प्रदेश ने विकास का नया आयाम तय किया है जिसने आम लोगों को सुविधाएं प्रदान की हैं. 


ग्रीनफील्ड हाइवे का प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार
अजय टम्टा ने कहा कि 4,612  करोड़ की लागत वाले छह लेन के ग्रीनफील्ड हाइवे का विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने का काम पूरा हो गया है. यह हाइवे 88.4 किलोमीटर लंबा होगा. इस परियोजना पर काम इस वित्त वर्ष में शुरू होने की संभावना है क्योंकि इसको लेकर टेंडर आने लगे हैं. उन्होंने कहा कि ग्वालियर के रिंग रोड के वेस्टर्न  बायपास के निर्माण के लिए अप्रूवल मिल गया है. बता दें कि पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ग्वालियर दौरे पर इस हाइवे को लेकर जानकारी दी थी.


ग्वालियर में बनाया जाएगा वेस्टर्न  बायपास
केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने बताया कि वेस्टर्न बायपास 28.8 किलोमीटर लंबा होगा और ग्वालियर में उसे 1004 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा. यह क्षेत्र के विकास को मजबूती देगा. टम्टा ने साथ ही बताया कि उनके मंत्रालय ने ग्वालियर-झांसी हाइवे का काम पूरा कर दिया है. इसके निर्माण से दोनों शहरों के बीच की दूर घटकर अब एक घंटे हो गई है जबकि पहले ग्वालियर से झांसी जाने में तीन घंटे लगते थे. 


ये भी पढ़ें- MP News: इंदौरवासी आज बनाएंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड! गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में लगाए जाएंगे 11 लाख पौधे