Madhya Pradesh: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) अकासा एयर (Akasa Air) फ्लाइट की ग्वालियर-अहमदाबाद विमान सेवा के उद्घाटन कार्यक्रम में मुरैना (Morena) से वर्चुअली शामिल हुए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में हवाई सेवाओं का लगातार विस्तार हो रहा है. अहमदाबाद-ग्वालियर हवाई सेवा से गुजरात से व्यापारिक रिश्ता बनाने में ग्वालियर (Gwalior) महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
सीएम मोहन यादव मे कहा कि केन्द्रीय नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सहयोग से हम बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में भी एयरपोर्ट की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत हैं. उनके नेतृत्व में उड्डयन के क्षेत्र में देश को नई गति मिली है. मध्य प्रदेश को भी नई उड़ानें मिल रही हैं. बैंगलोर के बाद अहमदाबाद के लिए मिली हवाई सुविधा प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति को बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगी. मुख्यमंत्री ने प्रदेश को मिली सौगात के लिए सभी को शुभकामनाएं दीं.
सीएम ने और क्या कहा?
मुख्यमंत्री ने कहा "प्रदेश में 26 हवाई पट्टियां हैं, जिनमें से 22 राज्य शासन की और चार निजी क्षेत्र की हैं. हमारा प्रयास है कि संभाग स्तर के बाद सभी जिलों में भी हवाई पट्टियां हों. इस दिशा में हम केन्द्र सरकार के सहयोग से आगे बढ़ेंगे. दतिया और रीवा में हवाई अड्डा विकसित करने की दिशा में राज्य सरकार ने कदम बढ़ाए हैं. इसके साथ ही उज्जैन में केन्द्र-शासन के सहयोग से एयरपोर्ट विकसित किया जाएगा. इससे देश विदेश से आने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी."
सीएम ने कहा कि एयर एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराने और प्रदेश के दूरस्थ अंचलों में पर्यटन को विकसित करने में भी हवाई सेवा महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. टूरिज्म को जोड़ते हुए निजी निवेश को आकर्षित करने की दिशा में भी केन्द्र सरकार के सहयोग से कदम बढ़ाए जाएंगे. वहीं केन्द्रीय नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव की सहजता, कर्मठता के साथ-साथ प्रगति और विकास के प्रति उनकी संकल्पबद्धता से मध्य प्रदेश में नया दौर आरंभ हुआ है.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कही ये बात?
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हवाई चप्पल पहनने वाले को हवाई यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराने की मंशा के अनुरूप देश में आम आदमी को हवाई यात्रा सुविधा का लाभ देने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है. इसी क्रम में ग्वालियर अब देश के सात प्रमुख शहरों क्रमश: बैंगलोर, दिल्ली, हैदराबाद, इंदौर, अहमदाबाद, मुम्बई और अयोध्या से हवाई मार्ग से जुड़ा है." उन्होंने अकासा एयर लाइंस को ग्वालियर-अहमदाबाद सेक्टर में हवाई सेवा आरंभ करने के लिए शुभकामनाएं दीं.
इस कार्यक्रम में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल डॉ. वीके सिंह ‘सेवानिवृत्त’ नई दिल्ली से वर्चुअली जुड़े. ग्वालियर हवाई अड्डे पर हुए उद्घाटन कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और सामाजिक न्याय और दिव्यांगजन कल्याण, उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह के साथ-साथ विधायकगण उपस्थित थे.