Akhilesh Yadav Gwalior Visit on Krishna Janmashtami 2022: जन्माष्टमी पर ग्वालियर आए समाजवादी पार्टी प्रमुख (SP) और पूर्व सीएम अखिलेश यादव बिहार की सत्ता में बने नए गठजोड़ (Bihar New Government) और सत्ता के उलटफेर पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया कि बिहार के संदेश का असर अन्य राज्यों में भी देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि बिहार में सत्ता परिवर्तन से अन्य प्रदेशों की विपक्षी पार्टियां एकजुट होंगी. उत्तर प्रदेश में गठबंधन की संभावना पर अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश बहुत बड़ा प्रदेश है. कौन दल कहां जाएगा, कहा नहीं जा सकता. लेकिन सपा ने कई दलों से गठबंधन किया है. कांग्रेस (Congress) और बसपा (BSP) समेत अनेक क्षेत्रीय दलों से गठजोड़ करने का सपा के पास अनुभव है और उसी आधार पर आगे चलेंगे.
सपा मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में उतरेगी-अखिलेश
मध्य प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव पर अखिलेश ने साफ किया कि सपा पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेगी. उन्होंने मध्य प्रदेश में बीजेपी (BJP) की डबल ईंजन की सरकार पर निशाना साधा. अखिलेश ने कहा कि किसानों से किए गए वादे अभी तक पूरे नहीं हो पाए हैं. बेरोजगारी बढ़ी है और बीजेपी सरकार के फैसले से देश की अर्थव्यवस्था भी खराब हुई है. ऐसे में लोग अब केंद्र और प्रदेश सरकार से नाराज हैं. लोगों की नाराजगी का खामियाजा बीजेपी को उठाना पड़ेगा. यूपी में जनता बीजेपी से सवाल पूछने का इंतजार कर रही है. सपा प्रमुख ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodiya) के घर पर सीबीआई छापे (CBI Raid) को बीजेपी की घबराहट बताया.
सिसोदिया के घर पर छापे को बताया बीजेपी की घबराहट
उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब के बाद 'आप' (AAP) हिमाचल और गुजरात में बीजेपी को खदेड़ सकती है. इसलिए घबराहट में केंद्र सरकार छापे डलवा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के लिए खतरा बने विपक्षी नेताओं पर ईडी और सीबीआई से डराने का काम किया जाता है. लेकिन मुझे लगता है कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप कतई नहीं घबराएंगे. अखिलेश यादव ने ग्वालियर में कांग्रेस के दो नेताओं मितेन्द्र यादव और अशोक सिंह से घर पर मुलाकात की. ग्वालियर एयरपोर्ट से सीधे युवक कांग्रेस नेता मितेन्द्र यादव के घर गए.
मितेन्द्र के पिता स्वर्गीय डॉ दर्शन सिंह केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के काफी खास थे और निधन के वक्त जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष थे. पिता की मौत के बाद सिंधिया की अगुवाई में ही मितेन्द्र ने सियासत शुरू की. 2020 में सिंधिया के बीजेपी में जाने पर भी मितेन्द्र ने कांग्रेस का दामन नहीं छोड़ा. मितेन्द्र के घर से निकलकर अखिलेश यादव दूसरे कांग्रेसी नेता और प्रदेश कोषाध्यक्ष अशोक सिंह से मुलाकात करने गांधी नगर स्थित आवास पर गए.
अशोक सिंह और मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के परिवार में पुरानी नजदीकी है. पहले भी मुलायम और अखिलेश अशोक के घर आते रहे हैं. अशोक सिंह के घर पर अखिलेश लगभग आधा घंटा रुके. उन्होंने नाश्ता करने के बाद मौजूद लोगों से एक एक कर मुलाकात की. अखिलेश यादव का ग्वालियर दौरा लंबे समय बाद हुआ है. जन्माष्टमी पर आयोजित समारोह में अखिलेश शिरकत करने आए थे.