निर्दलीय प्रत्याशी पर नाम वापसी के लिए बनाया गया दबाव? कांग्रेस ने BJP पर लगाया आरोप
Indore News: अक्षय कांति बम के अलावा आठ प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिया. इसके बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया है.
MP Lok Sabha Election 2024: अक्षय कांति बम के नामांकन वापस लेने और उनके बीजेपी में शामिल होने के बाद से कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर है. कांति बम के साथ आठ और प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस लिया है. वहीं इनमें शामिल निर्दलीय प्रत्याशी धर्मेंद्र सिंह झाला ने आरोप लगाया है नाम वापस लेने के लिए उनपर दबाव डाला गया. इसको लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया है.
इंदौर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी धर्मेंद्र झाला ने अपने समर्थकों के साथ धरना दिया. उन्होंने सरकार पर मनमानी का आरोप लगाया. झाला के समर्थकों ने कहा कि लोकतंत्र में हमारी आवाज को दबाया जा रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि लोकतंत्र में सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है और यहां हमारे अधिकारों का हनन किया जा रहा है.
बीजेपी कर रही लोकतंत्र का हनन :
— MP Congress (@INCMP) April 29, 2024
इंदौर से निर्दलीय प्रत्याशी धर्मेंद्र झाला पर नाम वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा, अधिकारी भी इस साजिश में शामिल।
देश में चुनाव नहीं होने देना बीजेपी की मंशा है, देश में तानाशाही चरम पर है। pic.twitter.com/KzauMS4v5F
जानकारी के मुताबिक धरमेंद्र झाला ने एयरफोर्स से रिटायरमेंट लेकर राजनीति के जरिए जनसेवा की इच्छा जताई थी. रिटायरमेंट के बाद उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया था. हालांकि उन्होंने आरोप नामांकन वापसी के लिए उनपर दबाव डाला गया.
इन प्रत्याशियों ने लिया नाम वापस
बता दें कि इंदौर लोकसभा सीट पर नाम वापसी का आज अंतिम दिन था. आज यहां से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम के अलावा आठ और प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिया. इनमें सुनील अहिरवार, अकक्ष बम, नासिर खान, दिलीप ठक्कर, भावना संगेलिया, धर्मेंद्र सिंह झाला, जयदेव परमार और विजय इंगले का नाम शामिल है.
ये भी पढ़ें
जीतू पटवारी और कांग्रेस MLA की बढ़ेगी मुश्किल? इस मामले में दर्ज हुआ FIR