'गद्दारी की है... ऐसी उम्मीद नहीं थी...', अक्षय कांति बम के BJP में शामिल होने पर बोले दिग्विजय सिंह
Digvijaya Singh on Akshay Kanti Bam: दिग्विजय सिंह ने कहा कि अक्षय कांति बम के परिवार से मेरे संबंध रहे हैं. उनसे ऐसी उम्मीद बिल्कुल नहीं थी.
MP Lok Sabha Election 2024: इंदौर से कांग्रेस के उम्मीदवार बनाए गए अक्षय कांति बम का नामांकन वापस लेना और बीजेपी में शामिल हो जाना कांग्रेस के लिए तगड़ा झटका है. कांग्रेस को ये झटका अक्षय बम ने ऐसे समय में दिया है जब इंदौर में मतदान नजदीक है. वहीं अब इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
अक्षय कांति बम के बीजेपी में जाने को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा, "अक्षय बम ने वाकई बड़ी गद्दारी की है. कांग्रेस ने उन्हें टिकट दिया था. अक्षय से ऐसी उम्मीद नहीं थी."
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: "This is a huge betrayal," says Congress leader Digvijaya Singh on party's Indore seat candidate Akshay Bam withdrawing his nomination and joining the BJP.#LSPolls2024WithPTI #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/XfNyJnBp7E
— Press Trust of India (@PTI_News) April 29, 2024
जब दिग्विजय सिंह से पूछा गया कि अक्षय कांति बम को आपका करीबी कहा जाता था, तो इसके जवाब में पूर्व सीएम ने कहा कि अक्षय बम के परिवार से मेरे संबंध रहे हैं. उन्होंने कहा कि कभी ऐसा नहीं लगा कि वो ऐसा भी कर सकता है.
ये भी पढ़ें
निर्दलीय प्रत्याशी पर नाम वापसी के लिए बनाया गया दबाव? कांग्रेस ने BJP पर लगाया आरोप