MP Latest News: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भोपाल में उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के साथ हुई अपनी इस मुलाकात की जानकारी को शेयर किया है.


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के साथ उनकी मुलाकात आनंदपूर्ण रही. उन्होंने बताया कि इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई. सीएम ने अभिनेता की तारीफ करते हुए कहा ''प्रमुख सामाजिक विषयों पर आपकी फिल्मों ने जागरूकता का संदेश दिया है.''



Ujjain News: भगवान गणेश का वो मंदिर जहां मांगलिक कार्यों का देते हैं आमंत्रण, दर्शन मात्र से हर चिंता होती दूर'


बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के कोरोना संक्रमित होने पर भी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी.



इस दौरान भोपाल के स्मार्ट पार्क में अभिनेता अक्षय कुमार द्वारा पौधरोपण भी किया गया. इसकी जानकारी सीएम ने ट्वीट कर दी. यहां गुलमोहर और अर्जुन के पौधे लगाये गये. 



इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘सेल्फी’ की शूटिंग के लिए भोपाल पहुंचे थे. इस दौरान अक्षय कुमार के एयरपोर्ट पहुंचने पर उनके फैंस में भी काफी उत्साह देखने को मिला था. उन्हें देखकर फैंस अपने मोबाइल में उनकी तस्वीरें और सेल्फी लेने लगे थे. बता दें कि आरजीपीवी कॉलेज में उनकी फिल्म की शूटिंग हुई.


फिल्म बच्चन पांडे हुई रिलीज


अक्षय कुमार, कृति सेनन, अरशद वारसी स्टारर फिल्म बच्चन पांडे 18 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फैंस इस फिल्म के ट्रेलर को देख और गानों को सुन कर अलग लेवल की एक्साइटमेंट में चले गए थे. हाई एक्सपेक्टेशन के चलते फैंस फिल्म देखने पहुंचे थे जिसके बाद कुछ लोग कहने लगे कि फिल्म में उन्हें उतना मजा नहीं आया जितनी उन्हें उम्मीद थी. 


इसे भी पढ़ें:


Bhopal News: भोपाल के काजी ने मस्जिदों के बाहर CCTV लगाने का दिया सुझाव, गृहमंत्री ने किया स्वागत