Akshay Kumar In Ujjain: फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar)ने अपना 56 वां जन्मदिन भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन (Ujjain) में मनाया. खास बात यह रही कि भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के बाद अक्षय कुमार ने पुलिस परिवार के साथ भी अपना जन्मदिन मनाया और केक काटकर सभी से बधाई भी ली. इसके लिए उन्होंने काफी खास वजह बताई.


फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार शनिवार को भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में पहुंचे. उन्होंने ब्रह्म मुहूर्त में महाकालेश्वर मंदिर में होने वाली भस्म आरती में हिस्सा लिया. इसके बाद फि (हल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने पुलिस परिवार के साथ अपना जन्मदिन मनाने की इच्छा जाहिर की. इसके पश्चात वो पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के बंगले पर पहुंचे. अक्षय कुमार ने यहां पर पुलिस अधिकारियों के अलावा क्रिकेटर शिखर धवन, महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक संदीप सोनी सहित अन्य लोगों की मौजूदगी में केक काटा. 


पुलिस कर्मचारियों के साथ मनाया जन्मदिन
इसके बाद पुलिस परिवार की ओर से बधाई का सिलसिला शुरू हुआ. उन्होंने साइबर सेल, क्राइम ब्रांच, जिला पुलिस बल के कई कर्मचारी और अधिकारियों के साथ फोटो भी खिंचवाया. अक्षय कुमार ने बातचीत के दौरान कहा कि उनकी जन्मदिन को लेकर दो इच्छाएं थी. पहले इच्छा तो उनकी भगवान महाकाल के आंगन में जन्मदिन मनाने की थी. इसके अलावा में पुलिस परिवार के साथ भी अपनी खुशियां बांटना चाहते थे, इसलिए उन्होंने पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ जन्मदिन मनाया और उनकी बधाइयां भी स्वीकार की.


फिल्म अभिनेता ने बताई वजह
अक्षय कुमार ने कहा "पुलिस सभी त्योहार और सभी मौसम में आम लोगों की सुरक्षा के लिए सड़कों पर रहती है. पुलिस वाले अपने परिवार के साथ त्योहारों की कभी खुशियों नहीं बांट पाते हैं. पुलिस को हर दिन एक नई चुनौती का सामना करना पड़ता है, इसलिए उन्होंने इस बार पुलिस परिवार के साथ जन्मदिन मनाने की ठान ली थी."  उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा से अभिनेता अक्षय कुमार ने काफी देर तक बातचीत की.


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि काफी सरल और सहज अभिनेता के रूप में अक्षय कुमार की पहचान होती है. उन्होंने भस्म आरती में भी साधारण शिवभक्त की तरह शामिल होकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया है. पुलिस कर्मचारियों ने भी कहा कि अक्षय कुमार से मिलकर काफी अच्छा लगा. उनकी साधारण, सरल और सहज छवि ने सबको अपनी ओर आकर्षित किया. उन्हें ऐसा प्रतीत नहीं हुआ कि वे इतने बड़े नेता के साथ अभिनेता के साथ खड़े हैं. 


Mandsaur Suicide: बारिश की बेरुखी ने ली किसान की जान, बर्बाद फसल देखकर लगा ली फांसी