भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार ने अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' को टैक्स फ्री कर दिया है.  इसकी घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की. उन्होंने कहा कि इस फिल्म को भी 'कश्मीर फाइल्स' जैसे हिट करवाना है. अक्षय कुमार की इस फिल्म का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है. 


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा


'सम्राट पृथ्वीराज' को टैक्स फ्री करने की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीटर पर लिखा, ''महान योद्धा सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित श्री @akshaykumar जी अभिनीत फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' को मध्य प्रदेश में हमने टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया, जिससे महान सम्राट के जीवन को अधिक से अधिक युवा देखें और उनमें मातृभूमि के प्रति अधिक प्रेम जागृत हो.''






उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री है 'सम्राट पृथ्वीराज'


इससे पहले उत्तर प्रदेश की सरकार ने भी पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर बनी इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा की थी. इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कैबिनेट सहयोगियों के लोकभवन ऑडिटोरियम में फिल्म देखी थी. उन्होंने इस फिल्म को इतिहास का आईना बताया था. उनका कहना था कि राष्ट्र निर्माण के लिए इस तरह की फिल्मों का बनना बहुत जरूरी है. इस फिल्म का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है. 


यह भी पढ़ें


Unique Wedding: मध्य प्रदेश के विदिशा में एक ही बग्घी पर सवार होकरे निकले हिंदू और मुस्लिम दूल्हे


MP Panchayat Election: बैल-बक्खर पर सवार होकर नामांकन भरने पहुंचा उम्मीदवार, गांव की समस्याएं बताने के लिए अपनाया यह तरीका