CM Helpline MP: रीवा में दर्ज की कई सबसे अधिक शिकायतें, अलीराजपुर बना नंबर वन, जानें अन्य जिलों का हाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी सीएम हेल्पलाइन अर्थात ऑनलाइन समाधान को लेकर अलीराजपुर पुलिस नंबर वन पर है.
MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी सीएम हेल्पलाइन अर्थात ऑनलाइन समाधान को लेकर अलीराजपुर पुलिस नंबर वन पर है. जबकि बुरहानपुर पुलिस का नंबर आखिरी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 8 फरवरी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सीएम हेल्पलाइन समाधान योजना की समीक्षा करेंगे. इसके पहले पूरे मध्यप्रदेश के अधिकारी हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण करने में लगे हुए हैं.
पूरे प्रदेश में 181 नंबर की सुविधा है उपलब्ध
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऑनलाइन समाधान योजना के जरिए पूरे मध्य प्रदेश में 181 नंबर की सुविधा उपलब्ध कराई है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति किसी भी विभाग से परेशान हो तो वह समाधान के शिकायत कर सकता है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अलग-अलग विभागों की अलग-अलग समय में समीक्षा भी की जाती है.
आठ फरवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पुलिस विभाग की समीक्षा करेंगे. इसके पहले जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वह चौकने वाले हैं. मध्यपदेश के छोटे से जिले अलीराजपुर की पुलिस ने सीएम हेल्पलाइन में हुई शिकायतों का शत-प्रतिशत निराकरण करते हुए नंबर वन का स्थान हासिल कर लिया है. हालांकि 8 फरवरी तक और भी आंकड़े ऊपर नीचे हो सकते हैं.
कौन सा जिला किस पायदान पर
अलीराजपुर जिला नंबर वन पर है इसके बाद टॉप टेन में दूसरे नंबर पर झाबुआ, निवाड़ी-3, सिवनी-4, अशोक नगर-5, सतना-6, बेतूल-7, इंदौर-8, छिंदवाड़ा-9 और छतरपुर का 10वां नंबर है. सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निवारण करने में धार 11वें नंबर पर है. इसके बाद जबलपुर-12 , नीमच-13, सिंगरौली-14, पन्ना-15, अनूपपुर-16, रायसेन-17, राजगढ़-18, कटनी-19, टीकमगढ़ का 20वां नंबर है. नरसिंहपुर 21वें नंबर पर है जबकि श्योपुर का नंबर 22 हुआ है. इसके बाद होशंगाबाद-23, भिंड-24, आगर मालवा-25, रतलाम-26, दतिया-27, ग्वालियर-28, उज्जैन-29, सीधी 30 नंबर के पायदान पर है. खरगोन का 31 वां नंबर है, गुना-32, रीवा-33, मंदसौर-34, मंडला-35, बालाघाट-36, शाजापुर-37, देवास-38, खंडवा-39, शिवपुरी-40, सागर-41, हरदा-42, बड़वानी-43, उमरिया-44, शहडोल-45 और कमिश्नरी व्यवस्था लागू होने के बाद राजधानी भोपाल 46 म नंबर पर है. मुरैना-47, विदिशा-48, डिंडोरी-49, दमोह-50, सीहोर-51 और अंत में बुरहानपुर का 52वां नंबर है.
सबसे ज्यादा शिकायतें रीवा में दर्ज
समाधान ऑनलाइन शिकायतों की बात की जाए तो यहां पर रीवा में सबसे ज्यादा शिकायतों का आंकड़ा सामने आया है. रीवा में 4791 शिकायतें दर्ज की गई है, जबकि दूसरे नंबर पर राजधानी भोपाल पुलिस से जुड़ी 4428 शिकायत दर्ज हुई है, जबकि तीसरे नंबर पर इंदौर है, यहां पर 3893 शिकायतें आई है. इसके बाद जबलपुर में 3332, ग्वालियर में 3320, सागर में 3213, उज्जैन में 2245, सतना में 2785, टीकमगढ़ में 1775, सिंगरौली में 1275, सीधी में 1437, खंडवा में 1024, शिवपुरी में 1390, दमोह में 1295, मुरैना में 1880, शहडोल में 1916, गुना में 2008, पन्ना में 1283, छतरपुर में 3090 और सबसे कम अलीराजपुर में 108 शिकायत आई है.
यह भी पढ़ें: