MP Assembly Election 2023: भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी के सभी विधायकों की बैठक बुलाई है. बैठक में विधायकों से वन टू वन संवाद किया जाएगा. आगामी दिनों शुरू होने जा रहे मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान पार्ट 2 की जानकारी भी विधायकों के साथ साझा की जाएगी. विधायकों से योजनाओं का फीडबैक लेने के साथ चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा होगी. सूत्र बताते हैं कि बीते कुछ दिनों से बीजेपी संगठन की महत्वपूर्ण बैठकों का दौर जारी है.


मुख्यमंत्री शिवराज की अहम बैठक


क्षेत्रों से लिए गए फीडबैक और कमजोरियों का डाटा भी तैयार किया गया है. आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधायकों को फीडबैक और डाटा से भी अवगत कराएंगे. शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के सभी विधायकों को सीएम हाउस आमंत्रित किया है. विधायकों को मुख्यमंत्री शिवराज इलाके में सक्रिय रहने और आमजन की समस्याओं का फौरन निवारण करने की हिदायत करेंगे. इसके अलावा विधायकों के लिए संगठन स्तर पर तय किए गए दिशानिर्देश की भी जानकारी साझा की जाएगी. क्षेत्र से प्राप्त डाटा को विधायकों के सामने पेश कर राय मशवरा किया जाएगा.


विधायकों से करेंगे वन टू वन चर्चा


विधानसभा चुनाव जीतने के लिए बीजेपी इस बार कोई कोताही बरतने के मूड में नहीं है. इसलिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधायकों से सीधा संवाद कर रहे हैं. पिछले दिनों बैठकों में कुछ विधायकों से सीधा संवाद नहीं हो पाया था. विकास यात्राओं के दौरान खुलासा हुआ था कि मध्य प्रदेश के मंत्रियों की जमीनी स्थिति बेहतर नहीं है. विधानसभा चुनाव से पहले फीडबैक बीजेपी के लिए संतोषजनक नहीं माना गया. फीडबैक के आधार पर मुख्यमंत्री शिवराज ने कई मंत्रियों को स्थिति में सुधार लाने के निर्देश दिए थे. इशारों-इशारों में कड़े फैसले लेने की भी बात कही गई थी. 


MP Politics: 46 साल से बीजेपी के इस किले को भेद नहीं पाई है कांग्रेस, आज गरजेंगे पीसीसी चीफ कमलनाथ