Amarnath Cloudburst: जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) की अमरनाथ गुफा (Amarnath Cave) के पास शुक्रवार शाम अचानक बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में अभी तक 15 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके अलावा कई लोग घायल और मलबे में फंसे भी हुए है. जिनको रेस्क्यू करने के लिए भारतीय सेना (Indian Army) राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है. वहीं अब मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार ने अमरनाथ में फंसे हुए लोगों की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
अमरनाथ में फंसे मध्यप्रदेश के कई यात्री
दरअसल अमरनाथ यात्रा में मध्य प्रदेश के 14 लोग पंचतरनी में फंसे हुए हैं. हालांकि अभी तक इनमें से किसी भी यात्री की मौत की खबर सरकार और प्रशासन को नहीं मिली है. वहीं अब सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आई,जिसमें लिखा हुआ है कि, मध्यप्रदेश के जो नागरिक अमरनाथ में फंसे हुए हैं, उनकी जानकारी शासन की ओर से जारी हेल्पलाइन से प्राप्त की जा सकती है.
ये हेल्पलाइन नंबर हुए जारी
बता दें कि ये पोस्ट मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यालय की ओर से ट्वीट पर शेयर की गई है. इस पोस्ट में लिखा है कि, मध्यप्रदेश के जो नागरिक अमरनाथ यात्रा में कल बादल फटने के कारण फंसे हुए हैं. उनकी जानकारी हेतु प्रदेश शासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के शहरों से 181 नंबर और प्रदेश के बाहर से 0755-2555582 पर फोन कर जानकारी और सहायता प्राप्त की जा सकती है.