Amarnath Yatra 2022: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में अमरनाथ में बादल फटने से हुई मौत और यात्रा में फंसे तीर्थयात्रियों को लेकर उनके परिजनों की चिंता बढ़ गई है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कई शहरों के यात्री फंसे हैं. इसको लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) और शासन मदद के लिए प्रयास कर रहा है. जिला स्तर पर भी प्रशासन सक्रिय है. प्रदेश के सागर जिले के कई यात्री संकट में हैं. इस बीच सागर से अमरनाथ तीर्थ यात्रा करने गए यात्रियों से कलेक्टर दीपक आर्य (DM Deepak Arya) ने उनकी कुशलता की जानकारी प्राप्त की.
कलेक्टर ने उन्हें बताया कि उनकी हरसंभव सहायता करने के प्रयास किए जा रहे हैं. सागर कलेक्टर ने अनंतनाग के डीएम पीयूष सिंगला से जिले के तीर्थयात्रियों के संबंध में जानकारी ली और उनकी हरसंभव मदद करवाने के लिए आग्रह किया. डीएम दीपक आर्य ने बताया कि सागर के अजय पटेल, लकी पटेल और अनित पटेल से उनकी फोन पर बात हुई और वे सभी कुशल हैं. डीएम ने सागर के तीर्थयात्रियों से बात करते हुए कहा कि आप लोग किसी भी स्थिति में घबराए नहीं. शासन-प्रशासन उनके लिए हरसंभव मदद कर रहा है. उन्होंने बताया कि तीर्थयात्रियों के सुरक्षित सागर वापसी के लिए राज्य शासन के उच्च अधिकारियों से चर्चा भी की जा रही है.
तीर्थयात्री बोले- हम आना चाहते हैं सागर
वहीं अमरनाथ में फंसे तीर्थयात्रियों ने डीएम दीपक आर्य को बताया कि हम तीनों सागर आना चाहते हैं, इसके लिए उनकी मदद करें. इस पर उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए अनंतनाग के डीएम पीयूष सिंगला से मोबाइल पर चर्चा की. इस मामले में अनंतनाग के डीएम पीयूष सिंगला ने बताया कि सागर तहसील के यादव कॉलोनी निवासी अजय पटेल, अनित पटेल, लकी पटेल को सुरक्षित भेजने की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने बताया कि सागर के शेष तीर्थयात्रियों को भगवान अमरनाथ के दर्शन के बाद सागर भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि सागर के समस्त तीर्थयात्री सुरक्षित हैं.
सरकार ने जारी किया है हेल्पलाइन नंबर
शेषनाग में फंसे सागर के तीर्थयात्रियों में लकी पटेल, अजय पटेल, अनित पटेल, संजय यादव ,ब्रजेश यादव, नीरज यादव, पवन पवार, पप्पू गौतम, शुभम रैकवार, छोटा गौतम, आयुष यादव, शुभ राम यादव, मिश्र जी आदि शामिल हैं. अमरनाथ यात्रा में बादल फटने के कारण फंसे मध्य प्रदेश के तीर्थयात्रियों की सूचना प्राप्त करने और उनकी मदद के लिए राज्य शासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इसके मुताबिक मध्य प्रदेश के शहरों से जानकारी और मदद के लिए 𝟏𝟖𝟏 और एमपी के बाहर से जानकारी के लिए 𝟎𝟕𝟓𝟓-𝟐𝟓𝟓𝟓𝟓𝟖𝟐 पर संपर्क करने की अपील की गई है.