Amarnath Yatra 2023: भगवान भोलेनाथ की सबसे दुर्गम कठिन अमरनाथ यात्रा इस बार पूरे 62 दिन की होगी. यात्रा के लिए कल यानि 17 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन की शुरुआत होने जा रही है. यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु कल से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. अमरनाथ यात्रा को लेकर अमरनाथ श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर सभी जानकारी उपलब्ध है, जैसे मेडिकल जांच, हेलीकाप्टर बुकिंग आदि.


मध्य प्रदेश में स्थापित किए गए  31 बैंक
बता दें अमरनाथ यात्रा के लिए अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने इस बार मध्य प्रदेश में 31 बैंक निर्धारित किए हैं, जहां अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु अपना पंजीयन करा सकते हैं. अमरनाथ श्राइन बोर्ड द्वारा मध्य प्रदेश में जो बैंक निर्धारित किए गए हैं, उनमें पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू एंड कश्मीर बैंक, भारतीय स्टेट बैंक सहित अन्य बैकों में रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई है.


एमपी के 131 डॉक्टर अधिकृत
बता दें अमरनाथ जाने से पहले श्रद्धालुओं को अपना मेडिकल चेकअप कराना होता है. अमरनाथ श्राइन बोर्ड द्वारा इस बार मध्य प्रदेश के 136 डॉक्टरों को अमरनाथ यात्रियों के मेडिकल के लिए अधिकृत किया गया है. श्रद्धालु इन डॉक्टरों से मेडिकल सर्टिफिकेट लेकर अपना पंजीयन करा सकते हैं.
 
इस बार होगी अब तक की सबसे लंबी यात्रा
बता दें इस बार अमरनाथ यात्रा पूरे 62 दिनों की है. यह अब तक की यह सबसे लंबी यात्रा होने जा रही है. ओम शिव शक्ति सेवा मंडल के सदस्यों के अनुसार इस बार एक जुलाई से 31 अगस्त तक 62 दिन की यात्रा होगी जबकि साल 2022 में 43 दिन, 2020 में 21 दिन, 2019 में 46 दिन, 2018 में 60 दिन, 2017 में 40 दिन, 2016 में 48 दिन, 2015 में 59 दिन, 2014 में 55 दिन, 2013 में 55 दिन और साल 2012 में यात्रा 39 दिनों की थी.
 
अमरनाथ यात्रा की क्यों है इतनी मान्यता
बता दें कि अमनाथ धाम जम्मू कश्मीर में हिमालय की गोद में स्थित एक पवित्र गुफा है, जो हिन्दुओं का सबसे पवित्र स्थल है. पवित्र गुफा में भगवान शिव बर्फ से आकार लेते हैं, इसलिए इन्हें बाबा बर्फानी भी कहा जाता है. बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं में एक अलग उत्साह रहता है. मध्य प्रदेश से हर साल श्रद्धालुओं के सैकड़ों जत्थे बाबा अमरनाथ के लिए जाते हैं.


यह भी पढ़ें:


MP Elections: चुनाव से पहले BJP के गढ़ में पहुंचेंगे कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र