MP News: श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने इस वर्ष के लिए यात्रा की तारीख घोषित कर दी है. अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) इस बार 29 जून से प्रारंभ होगी जबकि यात्रा का समापन 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन होगा. अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीयन की प्रक्रिया 15 अप्रैल से प्रारंभ होनी है.


इससे पहले मेडिकल टेस्ट (Medical Test) शुरू हो गए हैं. इंदौर (Indore) के स्वास्थ्य विभाग के शासकीय अस्पतालों में मेडिकल टेस्ट की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लॉक लेवल पर भी सुविधा दी गई है. इस यात्रा के लिए देश के कोने से लाखों की संख्या में भोले के भक्त अमरनाथ पहुंचते हैं. यात्रियों के पंजीयन के लिए की व्यवस्था श्राइन बोर्ड ने प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. 


15 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन 
15 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होंगे. इससे पहले मेडिकल टेस्ट के लिए सभी जिलों में चिकित्सकों को नियुक्त कर दिया गया है. इंदौर जिले में पीसी सेठी, जिला अस्पताल, हुकुमचंद पॉलीक्लिनिक, मांगीलाल चुरिया अस्पताल, और ब्लॉक लेवल पर करीब 16 चिकित्सकों को मेडिकल टेस्ट के लिए अधिकृत किया है. मेडिकल टेस्ट की प्रक्रिया शुरू होते ही चिह्नित अस्पतालों में अमरनाथ यात्रा पर जाने के इच्छुक भक्तों की भीड़ लग गई है.


मिलते हैं 20 हजार आवेदन 
स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार यात्रा के लिए चार महीनों में स्वास्थ्य प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए विभाग को भक्तों के 20,000 से ज्यादा आवेदन प्राप्त होते हैं. 


शुगर बीपी और चेस्ट एक्स-रे सहित अन्य जांचे
हुकुमचंद पॉलीक्लिनिक के प्रभारी डॉक्टर आशुतोष शर्मा के अनुसार शुगर बीपी और चेस्ट एक्स-रे सहित अन्य जांचे की जांच की जा रही है. 13 वर्ष से कम उम्र और 70 वर्ष से अधिक आयु वालों का पात्रता ना होने के कारण फिटनेस टेस्ट नहीं किया जा रहा है. टेस्ट करने के बाद यात्रा पर जाने वाले भक्तों को पंजाब एंड सिंध बैंक या जम्मू कश्मीर बैंक के माध्यम से यात्रा का परमिट लेना होगा. 


ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता देने पर लगाई रोक, 23 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई