MP By-Election 2024: मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर बुधवार को मतदान होना है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अमरवाड़ा में प्रचार प्रसार करेंगे. इसके ठीक पहले रामनिवास रावत को मंत्री पद की शपथ दिलाना बीजेपी का बड़ा दांव बताया जा रहा है. दूसरी तरफ कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी किस-किस नेता को मंत्री बनाएगी.


आज थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर
अमरवाड़ा उपचुनाव को लेकर आज शाम को प्रचार-प्रचार का दौर थम जाएगा. प्रचार के अंतिम दौर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खुद जनसभा और रोड शो को संबोधित करेंगे. इसके ठीक पहले कांग्रेस से बीजेपी में आए विधायक रामनिवास रावत को कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलवा दी गई है.


‘चुनाव जीते तो बीजेपी में बढ़ेगा कमलेश प्रताप शाह का कद’
वरिष्ठ पत्रकार निरुक्त भार्गव के मुताबिक, विजयपुर के विधायक रामनिवास रावत को कैबिनेट पद की शपथ दिलवाकर अमरवाड़ा के लोगों को यह संदेश दे दिया गया है कि भविष्य में कमलेश प्रताप शाह का कद भी बीजेपी में बढ़ सकता है. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से कमलेश प्रताप शाह यदि चुनाव जीतते हैं तो वह चौथी बार विधायक बनेंगे.


इसलिए मंत्री पद के लिए उनका हक भी बन जाएगा. दूसरी तरफ उनका यह भी कहना है कि यदि कांग्रेस चुनाव जीतती है तो धीरेन शाह का कद कांग्रेस में बहुत बड़ा होने वाला है. कमलनाथ खुद कह चुके हैं कि धीरेंद्र शाह उनके साथ विधानसभा में बैठेंगे.


‘किस-किस को मंत्री बनाएगी बीजेपी’ 
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी मुकेश नायक का कहना है कि अभी बुधनी, बीना में भी उपचुनाव होना है. ऐसे में बीजेपी कितने नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल करेगी. कांग्रेस का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश में झांसे की राजनीति कर रही है. अमरवाड़ा उपचुनाव पर इस मंत्रिमंडल विस्तार का कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.


यह भी पढ़ें: 'कांग्रेस विधायक को ही बना दिया मंत्री', रामनिवास रावत के शपथ पर आखिर क्यों बोले जीतू पटवारी?