Amarwara Bypoll 2024: अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग आज, किसके बीच मुकाबला?
Amarwara By-Election 2024: अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. यह सीट कांग्रेस विधायक कमलेश शाह के इस्तीफे के बाद से खाली है.
MP Amarwara By-Election 2024: मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा का उपचुनाव आज बुधवार (10 जुलाई) को है. यहां सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. अमरवाड़ा विधानसभा में 332 मतदान केंद्रों मतदान होगा. इस उपचुनाव की मतगणना 13 जुलाई को होगी. बता दें अमरवाड़ा विधानसभा सीट उस समय खाली हुई, जब कांग्रेस के विधायक कमलेश शाह ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. कमलेश शाह ने इस्तीफा देकर बीजेपी का सदस्यता ले ली थी. इसके बाद से यह विधानसभा सीट खाली थी.
अमरवाड़ा विधानसभा सीट आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित है. यहां बीजेपी के कमलेश शाह के सामने कांग्रेस ने धीरनशा इनवाती को चुनावी मैदान में उतारा है. इसके अलावा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने भी इस उपचुनाव में अपना प्रत्याशी उतारा है. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने देवरावेन भलावी को प्रत्याशी बनाया. बता दें देवरावेन ने इस साल लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था.
कमलनाथ की प्रतिष्ठा दांव पर
दरअसल, यह चुनाव पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व सांसद नकुल नाथ का राजनीतिक भविष्य तय कर सकता है. यहां कांग्रेस से ज्यादा नाथ परिवार की प्रतिष्ठा दांव पर है. पूर्व सीएम कमलनाथ ने यहांलंबे समय तक राज किया है. लोकसभा चुनाव 2024 के पहले तक उनके गढ़ में कोई सेंध नहीं लगा सका था. साल 2019 में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लहर के बावजूद छिंदवाड़ा सीट कांग्रेस के पास थी.
सातों सीटें कांग्रेस के पास
वहीं बीते साल हुए विधानसभा चुनाव में छिंदवाड़ा में सेंध लगाने में बीजेपी सफल नहीं हो पाई. बीजेपी ने राज्य की 164 सीटों पर जीत दर्ज की थी. यह पार्टी की बंपर जीत थी, लेकिन छिंदवाड़ा के तहत आने वाली सभी सात सीटों पर कांग्रेस ने ही जीत दर्ज कर थी. छिंदवाड़ा लोकसभा सीट में सात विधानसभाएं हैं जिनमें जुन्नारदेव, अमरवाड़ा, चौराई, सौसर, छिंदवाड़ा, परासिया, पंधुमा शामिल हैं. ये सभी विधानसभाएं फिलहाल कांग्रेस के पास हैं. अमरवाड़ा में कांग्रेस विधायक के बीजेपी में शामिल हो जाने की वजह से उपचुनाव हो रहा है.