Madhya Pradesh Amarwara By-Election 2024: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) के गढ़ छिंदवाड़ा में मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) अमरवाड़ा विधानसभा सीट के उपचुनाव को लेकर अपनी पूरी ताकत झोकने वाले हैं. उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने पूरी रणनीति तैयार कर ली है. साथ ही कांग्रेस भी अपना किला बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. 


मुख्यमंत्री मोहन यादव आज और कल अमरवाड़ा दौरे पर रहेंगे. दोनों ही दिन मुख्यमंत्री मोहन यादव अमरवाड़ा उपचुनाव में प्रचार करेंगे. मुख्यमंत्री मोहन यादव पार्टी प्रत्याशी कमलेश प्रताप शाह के समर्थन में सामाजिक संगठनों से बातचीत करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री अमरवाड़ा में ही रात्रि विश्राम करेंगे. 


सीएम आज 4 जुलाई को शाम 5.10 बजे अमरवाड़ा पहुंचेंगे. इसके बाद शाम छह बजे होटल तुलसा में सामाजिक और व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री आज रात्रि विश्राम अमरवाड़ा में करेंगे. वहीं शुक्रवार (5 जुलाई) को मुख्यमंत्री मोहन यादव स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे. इसके सुबह 11.20 बजे अमरवाड़ा के ग्राम छिंदी में जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 1.20 बजे सुरला खापा मंडल में जनसभा को संबोधित करेंगे. 


कमलनाथ लगातार कर रहे हैं जनसभा
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपना गढ़ बचाने के लिए लगातार जनसभाएं कर रहे हैं. उन्होंने बटका खापा, अमरवाड़ा सहित विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में जनसभा की ओर कांग्रेस प्रत्याशी धीरेन शाह के लिए वोट मांगा. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी अमरवाड़ा उपचुनाव में आमसभा कर रहे हैं. कांग्रेस भी इस सीट पर अपना पूरा दावा ठोक रही है. 


बता दें कि छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा सीट पर उपचुनाव में 16 उम्मीदवार मैदान में है. 17 उम्मीदवारों की तरफ से 26 नामांकन जमा किए गए थे. एक उम्मीदवार का फॉर्म रिजेक्ट हो जाने की वजह से अब 16 उम्मीदवार मैदान में हैं.



ये भी पढ़ें: MP Budget 2024: बजट पर जीतू पटवारी ने मोहन यादव सरकार को C फॉर्मूले के जरिये घेरा, जानें क्या कहा?