अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी धीरेन शाह ने भरा पर्चा, जीतू पटवारी बोले- 'बीजेपी के षड्यंत्र का...'
Amarwara By-Election 2024: मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए नामांकन तारीख 21 जून है. वहीं दस जुलाई को वोटिंग होनी है, जबकि इसके नतीजे 13 जुलाई को सामने आएंगे.
![अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी धीरेन शाह ने भरा पर्चा, जीतू पटवारी बोले- 'बीजेपी के षड्यंत्र का...' Amarwara By Election 2024 MP Congress candidate Dhirendra Shah Jitu Patwari target BJP अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी धीरेन शाह ने भरा पर्चा, जीतू पटवारी बोले- 'बीजेपी के षड्यंत्र का...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/20/a3259711655a36341319e0b8359d3a161718878576877304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amarwara By-Election 2024: छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने ताकत झोंक दी है. इसी सिलसिले में आज कांग्रेस प्रत्याशी धीरेन शाह ने अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं नामाकंन रैली में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए.
रैली के दौरान मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी को जमकर आड़े हाथों लिया. साथ ही बीजेपी पर षड्यंत्र करने का आरोप लगाया. जीतू पटवारी ने कहा, "विधानसभा की धरती ने हमेशा कांग्रेस पार्टी का साथ देकर आदिवासियों के सम्मान को जीवित रखा है! लेकिन जो कलंक बीजेपी के षड्यंत्र से लगा है उसका करारा जवाब देने को अमरवाड़ा का एक एक मतदाता तैयार है."
अमरवाड़ा विधानसभा की धरती ने हमेशा कांग्रेस पार्टी का साथ देकर आदिवासियों के सम्मान को जीवित रखा है! लेकिन जो कलंक BJP के षड्यंत्र से लगा है उसका करारा जवाब देने को अमरवाड़ा का एक एक मतदाता तैयार है!
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) June 20, 2024
📍नामांकन रैली, अमरवाड़ा pic.twitter.com/b8I8LzwwuJ
रैली में भाषण के दौरान जीतू पटवारी ने कहा, "कांग्रेस ने हमेशा आदिवासियों को सम्मान दिया है. विधानसभा चुनाव में छिंदवाड़ा से कई विधायक चुने गए लेकिन चुनाव के बाद मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी. अब आप लोगों (अमरवाड़ा की जनता) पर भारी जिम्मेदारी है." पीसीसी चीफ ने आगे कहा, "लोकसभा चुनाव पूरे देश में बीजेपी को झटका लगा लेकिन मध्य प्रदेश से ऐसा नहीं हुआ. हमें बीजेपी के अंहकार को तोड़ना होगा और हमें इनके (बीजेपी) के अहंकार को तोड़कर रहेंगे."
इसलिए खाली हुई अमरवाड़ा की सीट?
बता दें कि विधानसभा चुनाव में अमरवाड़ा सीट से कमलेश शाह ने कांग्रेस की तरफ से चुनाव जीता था, लेकिन बाद में बीजेपी में जाने के बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया, इस वजह से यहां की सीट खाली हो गई.
कब है अमरवाड़ा सीट पर उपचुनाव?
मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए नामांकन तारीख 21 जून है. वहीं दस जुलाई को वोटिंग होनी है, जबकि इसके नतीजे 13 जुलाई को सामने आएंगे.
ये भी पढ़ें
MP की अमरवाड़ा सीट पर तीसरी पार्टी की एंट्री से दिलचस्प हुई लड़ाई, कमलनाथ ने चला मास्टरस्ट्रोक!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)