Amarwara By Election Result 2024: छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी ने जीत का परचम लहराया. इस जीत के बाद आज मंगलवार (16 जुलाई) को मुख्यमंत्री मोहन यादव अमरवाड़ा पहुंचे हैं, जहां उन्होंने जीत के लिए मतदाताओं का आभार जताया. 


इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव रोड शो और आमसभा के जरिए मतदाताओं का आभार जताया. इस दौरान सीएम मोहन यादव ने विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया.


कमलेश शाह ने दोबारा जीता अमरवाड़ा
बता दें, अमरवाड़ा सीट से तत्कालीन विधायक कमलेश प्रताप शाह ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे और विधायकी पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद इस सीट पर उपचुनाव हुए.


अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को मतदान हुए था. जबकि 13 जुलाई को अमरवाड़ा उपचुनाव के परिणाम आए, जिसमें बीजेपी प्रत्याशी कमलेश प्रताप शाह ने जीत दर्ज की है. 


नौ प्रत्याशियों ने आजमाई किस्मत
मालूम हो कि अमरवाड़ा उपचुनाव में बीजेपी-कांग्रेस सहित 9 प्रतयाशियों ने अपनी किस्मत आजमाई थी. इनमें बीजेपी के कमलेश प्रताप शाह को जीत मिली है. भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी कमलेश प्रताप शाह को कुल 83 हजार 105 मत प्राप्त हुए और वे अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पर 3027 मतों से जीत हासिल की.


इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी धीरेन शाह सुखरामदास इनवाती को 80 हजार 78, अहिंसा समाज पार्टी के अभ्यर्थी चन्द्रदीप तेकाम को 2268, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अभ्यर्थी देवीराम उर्फ देवरावेन भलावी को 28 हजार 723, जनसेवा गोंडवाना पार्टी के उम्मीदवार एडवोकेट राजकुमार सरयाम को 749 वोट हासिल किए.


इसके बाद राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी की उम्मीदवार रीता मरकाम को 594, निर्दलीय अभ्यर्थी अतुल राजा उईके को 2232 वोट, निर्दलीय अभ्यर्थी पवन शाह सरयाम को 809 वोट, निर्दलीय अभ्यर्थी शोभाराम भलावी को 1530 और नोटा को 3403 वोट प्राप्त हुए थे. 


सीएम-पूर्व सीएम के लिए बनी थी प्रतिष्ठा
राजनीतिक लिहाज से छिंदवाड़ा जिला पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गढ़ माना जाता है. 7 महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में प्रदेश भर में बीजेपी के 163 विधायक चुनाव जीतकर आए थे, लेकिन छिंदवाड़ा जिले की सातों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी.


अमरवाड़ा सीट पर हुआ उपचुनाव, मुख्यमंत्री मोहन यादव और पूर्व सीएम कमलनाथ के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गई थी. हालांकि इस चुनाव में बीजेपी के कमलेश प्रताप शाह ने जीत दर्ज की है. उन्होंने महज 3 हजार वोटों से जीत दर्ज की है.


ये भी पढ़ें: मंत्री प्रहलाद पटेल की PRO के सुसाइड के 6 दिन बाद FIR दर्ज, पति और सास को लेकर चौंकाने वाला खुलासा