अमरवाड़ा में जीत के बाद कमलेश प्रताप शाह का कांग्रेस पर हमला, बोले- 'मैंने गद्दारी की या समझदारी...'
Amarwara Assembly By Election Result: अमरवाड़ा विधानसभा के उपचुनाव में मिली जीत से कमलेश प्रताप शाह उत्साहित हैं. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह के खिलाफ 3027 वोट से जीत हासिल की.
MP Assembly By Election Result 2024: अमरवाड़ा उपचुनाव में जीत का परचम लहराने वाले कमलेश प्रताप शाह ने 'गद्दारी' के सवाल पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नतीजों ने बता दिया है कि मैंने गद्दारी की या समझदारी. उन्होंने धोखेबाजी के आरोप पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. कमलेश प्रताप शाह ने कहा कि जनता ने कांग्रेस के अनर्गल बयानों का जवाब दिया है. बता दें कि बीजेपी के टिकट पर उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को मात दी है.
अमरवाड़ा विधानसभा के उपचुनाव में मिली जीत से कमलेश प्रताप शाह उत्साहित हैं. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह के खिलाफ 3027 वोट से जीत हासिल की. कमलेश प्रताप शाह ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से अमरवाड़ा में विकास कार्य नहीं हो पाए थे. विकास कार्य कराने के लिए छिंदवाड़ा की जनता ने जीत का सेहरा बांधा है. उन्होंने कहा, "मैंने जब से बीजेपी की सदस्या ली, कांग्रेस के लोग गाली देने में कसर नहीं छोड़ रहे थे. कांग्रेस मुझे लगातार धोखेबाज बता रही थी. आखिर जनता ने बीजेपी को जीत दिलाकर कांग्रेस के आरोप का जवाब दे दिया है."
'गद्दारी' के सवाल पर क्या बोले कमलेश प्रताप शाह?
उन्होंने कहा कि नतीजे साबित करते हैं कि मैंने गद्दारी की या समझदारी. उन्होंने जीत को संगठन और कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का परिणाम बताया. मंत्री बनने की संभावना पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी. कमलेश प्रताप शाह ने कहा कि मंत्री बनाने का फैसला मोहन यादव की सरकार को लेना है. कमलनाथ के गढ़ में सेंध लगाने वाले नवनिर्वाचित सांसद विवेक बंटी साहू ने कहा कि अमरवाड़ा का अब तेज गति से विकास होगा. उन्होंने भी उपचुनाव में बीजेपी की जीत के पीछे संगठन और कार्यकर्ताओं का अथक प्रयास बताया.
(रिपोर्ट- सचिन पांडेय)
अयोध्या के राम मंदिर में टीका लगाने और चरणामृत देने पर लगी रोक, क्या बोले बाबा महाकाल के पुजारी