MP Assembly By-Election Results 2024: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के कमलेश प्रताप शाह ने जीत दर्ज की है. हालांकि, बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह नोटा से भी कम वोटों से जीते हैं. यहां नोटा पर 3,403 वोट पड़े हैं, जबकि कमलेश शाह सिर्फ 3 हजार 27 वोटों से जीते हैं. वहीं सात महीने में पहले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में उतरे कमलेश प्रताप शाह ने 20 हजार 86 वोटों से जीत दर्ज की थी. 


इस उपचुनाव में कम वोटों से हुई कमलेश शाह की जीत पर बीजेपी कार्यकर्ताओं में ज्यादा उत्साह नजर नहीं आ रहा है, तो वहीं कांग्रेस भी ज्यादा दुख नहीं मना रही है. बता दें शनिवार को पीजी कॉलेज में उपचुनाव की मतगणना हुई. मतगणना के दौरान काफी उलटफेर देखने को मिला. पहले से चौथे राउंड तक बीजेपी प्रत्याशी कमलेश प्रताप शाह आगे चल रहे थे, जबकि चौथे से 17वें राउंड तक कांग्रेस प्रत्याशी आगे चल रहे थे. हालांकि, आखिरी तीन राउंड में बीजेपी प्रत्याशी ने बढ़त बनाई और यह चुनाव जीत लिया है.
 
13 राउंड में कांग्रेस रही आगे
अमरवाड़ा उपचुनाव की मतगणना काफी उलटफेर वाली रही. यहां कुल 20 राउंड मतगणना हुई, जिसमें से 13 राउंड तक कांग्रेस प्रत्याशी आगे चले, जबकि सात राउंड बीजेपी प्रत्याशी आगे रहे. शुरुआत में एक से चार राउंड और आखिरी के 18, 19 और 20वें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी कमलेश प्रताप शाह आगे रहे. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी 5वें राउंड से लेकर 17वें राउंड तक लगातार आगे ही रहे. 


किसे कितने वोट मिले?
विधानसभा उप निर्वाचन के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र नंबर 123 अमरवाड़ा में नोटा सहित 10 प्रत्याशी मैदान में थे. इनमें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कमलेश प्रताप शाह को कुल 83 हजार 105 मत प्राप्त हुए और वो अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 3027 मतों से विजयी रहे. इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी धीरन शाह सुखरामदास इनवाती को 80 हजार 78, अहिंसा समाज पार्टी के प्रत्याशी चन्द्रदीप तेकाम को 2268 वोट मिले.


वहीं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी देवीराम उर्फ देवरावेन भलावी को 28 हजार 723, जनसेवा गोंडवाना पार्टी के प्रत्याशी एडोकेट राजकुमार सरयाम को 749, राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी की प्रत्याशी रीता मरकाम को 594, निर्दलीय प्रत्याशी अतुल राजा उईके को 2232, निर्दलीय प्रत्याशी पवन शाह सरयाम को 809, निर्दलीय प्रत्याशी शोभाराम भलावी को 1530 और नोटा को 3403 मत प्राप्त हुए.
 
हारने के बाद भी क्यों खुश है कांग्रेस?
अमरवाड़ा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा है. हार मिलने के बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ता उत्साहित हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का कहना है कि यह लोकप्रियता और लोकतंत्र की स्वस्थ परम्पराओं पर प्रबंधन मैनेजमेंट की विजय है. शासन, सत्ता और पैसे के दुरुपयोग के बावजूद भी कम अंतर नैतिक पराजय है.



ये भी पढ़ें- Mandsour News: पति से विवाद के बाद चार बच्चों के साथ कुएं में कूदी महिला, चारों बच्चों की मौत