Amarwara By-election Result 2024: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने जीत का परचम लहरा दिया है. कमलनाथ के गढ़ में कांग्रेस को एक और झटका मिला है. कांग्रेस ने जहां लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा की सीट गंवाई थी, वहीं अब इस जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट भी कांग्रेस के हाथ से निकल गई है.


अमरवाड़ा सीट पर बीजेपी के कमलेश शाह ने कांग्रेस के प्रत्याशी धीरेन शाह को शिकस्त दे दी है. दरअसल लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के विधायक रहे कमलेश शाह बीजेपी में शामिल हो गए थे. साथ ही उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद ये सीट खाली हो गई थी. वहीं इस पर बीजेपी ने कब्जा जमा लिया है.


वहीं इस जीत को लेकर सीएम मोहन यादव का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा, "छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव में भाजपा को मिली इस अभूतपूर्व विजय के लिए बीजेपी प्रत्याशी कमलेश प्रताप शाह और समस्त कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई देता हूं तथा अमरवाड़ा के भाई - बहनों को भाजपा को दिए इस विजयी आशीर्वाद के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं! यह विजय प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में डबल इंजन वाली भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का परिणाम है."


बता दें कि पिछले साल के अंत में हुए विधानसभा चुनाव में अमरवाड़ा सीट पर कांग्रेस को जीत मिली थी. लेकिन लोकसभा चुनाव में बीजेपी के  विवेक बंटी साहू ने कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को हराकर छिंदवाड़ा जीत लिया था. गौरतलब है कि तीन बार के कांग्रेस विधायक कमलेश शाह के इसी साल बीजेपी में शामिल हुए थे और उनके इस्तीफा देने के बाद ही ये सीट खाली हुई थी. इस सीट पर कुल नौ उम्मीदवारों ने ताल ठोकी थी.


ये भी पढ़ें


अमरवाड़ा सीट के रिजल्ट के बाद बदल जाएगा विधानसभा का समीकरण, इतनी हो जाएगी MLAs की संख्या